World Cup : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया
World Cup : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरायाSocial Media

World Cup : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 43 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया और इसी के साथ कीवियों ने विश्व कप में लगातार तीसरी आसान जीत दर्ज की।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आईसीसी विश्वकप 2023।

  • न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला।

  • न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 43 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराया।

चेन्नई। लॉकी फ़र्ग्युसन (49 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद केन विलियमसन (78) और डैरिल मिचेल (89 नाबाद) के बीच शतकीय साझीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 43 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया और इसी के साथ कीवियों ने विश्व कप में लगातार तीसरी आसान जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 245 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड के मिचेल ने शोरिफ़ुल इस्लाम की गेंद पर छक्का मार कर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार करा दी। पूरे मैच के दौरान न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश पर हावी रही। बीच के ओवरों में विलियमसन और मिचेल ने सहजता से रन बटोरे। विलियमसन के रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटने के बाद मिचेल ने गियर बदला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुये बांग्लादेश के क्षेत्ररक्षकों की हवा निकाल दी। उन्होने अपनी नाबाद पारी में 67 गेदाें पर छह चौके और चार छक्के लगाये।

इससे पहले शुरुआती झटकों के बाद शाकिब अल हसन (40) और मुशफ़िक़ुर रहीम (66) के बीच 96 रनों की उपयोगी साझीदारी की मदद से बांग्लादेश ने नौ विकेट पर 245 रन बनाये। चेपॉक स्टेडियम पर टॉस जीत कर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के निमंत्रण के कीवी कप्तान के फैसले पर गेंदबाजों ने एक के बाद एक चार विकेट झटक कर मोहर लगा दी। लिटन कुमार दास ट्रेंट बोल्ट की पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे वहीं तंज़िद हसन (16) और मेहदी हसन मिराज़ (30) लॉकी फ़र्ग्युसन का शिकार बने। नजमुल शान्तो (7) को ग्लेन फ़िलिप्स ने पवेलियन का टिकट थमाया। एक समय पर 12.1 ओवर में चार विकेट पर 56 रन पर संघर्ष करने की स्थिति में आयी बांग्लादेश को भरोसेमंद जोड़ी शाकिब अल हसन और मुशफ़िक़ुर रहीम का सहारा मिला। दोनो बल्लेबाजों ने क्रीज पर टिककर कमजोर गेंदो पर प्रहार किये और 29वें ओवर तक स्कोर को डेढ सौ के पार पहुंचा दिया मगर इस बीच शाकिब फ़र्ग्युसन की गेंद को खेलने के प्रयास से चूके और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुयी विकेटकीपर के दास्तानों में समा गयी।

शाकिब के आउट होने के बाद मुशफ़िक़ुर का भी आत्मविश्वास डगमगाया और उसे विकेट के रूप में भुनाने में कीवी गेंदबाज मैट हेनरी ने कोई गलती नहीं की। मुशफ़िक़ुर ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाये। मध्य क्रम के बल्लेबाज के तौर पर विकेट पर आये महमुदउल्लाह (41) ने रनो की रफ्तार को बढाने का भरपूर प्रयास किया मगर उन्हे दूसरे छोर पर कोई मदद नहीं मिली। लॉकी फ़र्ग्युसन ने 49 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि हेनरी और बोल्ट को दो दो विकेट मिले। मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स के खाते में एक एक विकेट आया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com