राज एक्सप्रेस। भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डन मैदान पर पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है, इस टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया है, विराट अब डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं।विराट कोहली 136 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। क्रिकेट जगत की बात करें तो वह 5000 टेस्ट रन बनाने वालों में छटे कप्तान बन गए हैं। बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली अब टॉप पर हैं।
पिंक बॉल टेस्ट में कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत का दबदबा कायम
भारत में डे-नाइट टेस्ट मैच में बनाई 241 रनों की बढ़त
इस टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 241 रनों की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने कुछ ज्यादा रन नहीं बनाए थे, जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने टीम को संभाला, चेतेश्वर पुजारा 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, उसके बाद अजिंक्य रेहाने ने 51 रन की पारी खेली, विराट कोहली 136 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं। जिसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज आउट होते चले गए और भारत ने 347 रनों पर 9 विकेट गवा कर पारी घोषित कर दी है। अब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करेगी।
खराब रही बांग्लादेश की गेंदबाजी
बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करें तो बांग्लादेश ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उनकी गेंदबाजी में पैनापन पर नजर नहीं आया। उनकी ओर से इबादत हुसैन ने दो विकेट लिए, जबकि अबु जायेद और ताइजुल इस्लाम ने एक विकेट लिया। फिलहाल बांग्लादेश गेंदबाजी करते हुए भारत को परेशानी में डालने में सक्षम नहीं है और भारत खुलकर बल्लेबाजी कर रहा है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।