राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज ब्रैड हॉग का मानना है कि, रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाथन लियोन से पीछे हैं। टेस्ट क्रिकेट के प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर की रेस में उन्होंने उनके देश के नाथन लियोन को उन्होंने रविचंद्रन अश्विन से बड़ा गेंदबाज माना है। देश और दुनिया में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन का दौर जारी है। इस दौर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फिरकी गेंदबाज ब्रैड हॉग ने ट्विटर द्वारा रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन के बारे में यह बात कही है।
खिलाड़ियों से ट्विटर पर सवाल-जवाब का दौर है जारी
फैंस लॉक डाउन के दौरान ट्विटर पर अपने पसंदीदा खिलाड़ी से सवाल पूछते हैं, जिनका जवाब वो ट्विटर के जरिए देते हैं।
ब्रैड हॉग से जब किसी फैन ने पूछा कि टेस्ट क्रिकेट में अश्विन और नेथन लियोन में किस से आप बेहतर मानते हैं, तो हॉग ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि पिछले साल लियोन ने अश्विन से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर का दर्जा ले लिया है। दोनों ने अपने खेल में कमाल का निखार लाया है और लगातार सीखने की कोशिश करते हैं।
ब्रैड हॉग की नजर में क्यों काम हुए अश्विन का दबदबा
ब्रेड हॉग का जवाब से यही निष्कर्ष निकलता है कि अश्विन का विदेशी धरती पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है, जितना कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लियोन ने किया है। लियोन ने सभी परिस्थितियों में विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई है। अश्विन भी ऐसा करने में सक्षम रहे हैं, लेकिन कहीं ना कहीं वह नाथन लियोन से पीछे दिखते हैं।
दोनों फरकी गेंदबाजों का रिकॉर्ड
दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन अब तक भारत के लिए 71 टेस्ट मैच में 365 विकेट ले चुके हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज लियोन ने 96 टेस्ट मैचों में 390 विकेट अर्जित किए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।