राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस महामारी के चलते खेल जगत में शांति का माहौल बना हुआ है और अब आने वाले समय में खाली स्टेडियम में मैच होने की चर्चा आम हो गई है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दोनों सोच रहे हैं कि अगर साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टेस्ट मैच में भिड़ंत हुई, तो दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली कैसे अपनी ताकत को प्रदर्शित करेंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने को तवज्जो देते हैं, लेकिन इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उन्हें खाली स्टेडियम में खेलते देखने की इच्छा जताई है।
साल के आखिर में होने वाली है ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के आखिर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते मैचों का आयोजन बंद स्टेडियम में भी किया जा सकता है। अगर इस तरह आयोजन हुआ तो लियोन और उनके साथी तेज गेंदबाज स्टार्क ने यह चर्चा की है कि दर्शकों के शोर के बिना कोहली के प्रदर्शन पर क्या असर होगा।
सभी जानते हैं कि विराट कोहली खचाखच भरे स्टेडियम में खेलना पसंद करते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज नाथन लियोन ने कहा कि विराट कोहली किसी भी परिस्थिति में सामंजस्य बिठाने में माहिर हैं, लेकिन मैं स्टार्क से बात कर रहा था और हम यह सोच रहे थे कि अगर दर्शकों के बिना विराट कोहली खेलते हैं, तो खाली सीटों में किस तरह वह अपना जौहर दिखाएंगे, यह दिलचस्प होगा।
उन्होंने कहा कि यह थोड़ा अलग होगा, लेकिन विराट सुपरस्टार है और वह किसी भी परिस्थिति में अपने आप को ढालने में माहिर हैं।
भारत से सीरीज को लेकर उत्साहित हैं लियोन
भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज को लेकर नाथन लियोन काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह एशेज के बाद बड़ी सीरीज होती है। भारत क्रिकेट की बड़ी ताकत है और उनका यहां खेलना शानदार होगा। लियोन का मानना है कि यह सीरीज उम्मीद के मुताबिक निर्धारित समय पर आयोजित हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कहा कि दर्शकों के सामने खेलना या दर्शकों के बिना यह हमारे हाथ में नहीं है, हमें दुनिया भर के हेल्थ एक्सपर्ट्स की बात समझनी होगी। मैं दर्शकों के बिना खेलने या भरे स्टेडियम में खेलने कि नहीं सोच रहा। मैं केवल भारत के खिलाफ खेलने के मौके के बारे में सोच रहा हूं।
आपको बता दें कि भारत के लिए भी यह बड़ी महत्वपूर्ण सीरीज है, भारत में पिछली बार 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर सबको चौंका दिया था, लेकिन उस वक्त टीम के बड़े खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ प्रतिबंध होने के चलते टीम से बाहर थे।
अब देखना यह है कि आगामी सीरीज इस कोरोना महामारी के दौर में हो पाती है या नहीं और स्पिनर लियोन द्वारा विराट को मिली चुनौती किस प्रकार सामने आती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।