नागालैंड ने 42 साल बाद जीता सुब्रतो कप
नागालैंड ने 42 साल बाद जीता सुब्रतो कपSocial Media

नागालैंड ने 42 साल बाद जीता सुब्रतो कप

पिलग्रीम हायर सेकंड्री स्कूल (नागालैंड) ने सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गुरुवार को गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकंड्री स्कूल (चंडीगढ़) को 1-0 से मात दी।
Published on

नई दिल्ली। पिलग्रीम हायर सेकंड्री स्कूल (नागालैंड) ने सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गुरुवार को गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकंड्री स्कूल (चंडीगढ़) को 1-0 से मात दी है। सेतुंगचिम ने इस रोमांचक मुकाबले के अतिरिक्त समय में नागालैंड के लिये विजयी गोल जमाया। नागालैंड को 42 साल बाद सुब्रतो कप का खिताब मिला है। नागालैंड ने मैच की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाये रखा, लेकिन निर्धारित समय समाप्त होने तक दोनों टीमों का स्कोर शून्य रहा। सेतुंगचिम ने आखिरकार अतिरिक्त समय की शुरुआत में ही हेडर की मदद से बॉल को नेट में पहुंचाया।

मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। फाइनलिस्ट टीमों को प्रेरित और उत्साहित करने के लिए टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया भी विशिष्ट अतिथि के रूप में फाइनल के लिये उपस्थित रहे।

विजेता नागालैंड को 3.5 लाख रुपये दिये गये, जबकि उपविजेता चंडीगढ़ को दो लाख रुपये मिले। सेमीफाइनल और क्वार्टरफाइनल तक आने वाली टीमों को क्रमश: 1.5 लाख रुपये और एक लाख रुपये दिये गये। झारखंड के 10+2 जिला स्कूल को फेयर प्ले ट्रॉफी और 50,000 रुपये से सम्मानित किया गया। लेमेट तंगवाह (चंडीगढ़) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जबकि नागालैंड को सर्वश्रेष्ठ स्कूल के पुरस्कार के साथ 40 हजार रुपये दिये गये। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर शोटोक निखुई (नागालैंड) और सर्वश्रेष्ठ कोच अंकुर खन्ना (चंडीगढ़) को 25,000 रुपये मिले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com