एएफसी चैंपियंस लीग मैच में मुंबई सिटी एफसी अल जजीरा से 1-0 से हारा
एएफसी चैंपियंस लीग मैच में मुंबई सिटी एफसी अल जजीरा से 1-0 से हाराSocial Media

रोमांचक एएफसी चैंपियंस लीग मैच में मुंबई सिटी एफसी अल जजीरा से 1-0 से हारा

एक बार की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) विजेता टीम मुंबई सिटी एफसी को यहां जारी एएफसी चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
Published on

रियाद। एक बार की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) विजेता टीम मुंबई सिटी एफसी को यहां जारी एएफसी चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई सिटी एफसी को यहां रियाद के किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल जजीरा फुटबॉल क्लब के खिलाफ अपने तीसरे रोमांचक ग्रुप चरण मैच में 1-0 के अंतर से हार नसीब हुई। अल जजीरा की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है।

पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुंबई सिटी एफसी ने इस मैच में भी कड़ी चुनौती पेश की। मैच में दोनों टीमों ने किस हद तक एक-दूसरे को टक्कर दी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैच का एकमात्र गोल 40वें मिनट में हुआ और वो भी पेनल्टी से हुआ।

अल जजीरा के पहले हाफ में दबदबे के बाद मुंबई सिटी एफसी ने दूसरे हाफ में मजबूती से वापसी करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को बेहद दबाव में डाल दिया, लेकिन भारतीय टीम महत्वपूर्ण मौकों को भुना कर गोल में करने में सफल नहीं हो पाई, जबकि इस बीच अमीराती सेंटर फॉरवर्ड अली मबखौत ने 40वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक हासिल किया और इसे गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की। इस गोल के साथ अल जजीरा ने मैच में 1-0 की बढ़त बनाई, जो अंत तक बरकरार रही और अल जजीरा विजयी घोषित हुआ।

उल्लेखनीय है कि मुंबई सिटी एफसी ने सोमवार को अपने पिछले मैच में इराक के एयर फोर्स क्लब को 2-1 से हरा कर एएफसी टीम एएफसी चैंपियंस लीग मैच जीतने वाला पहला भारतीय फुटबॉल क्लब बनने का कीर्तिमान हासिल किया था। फिलहाल मुंबई सिटी एफसी तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ तीन अंक लेकर ग्रुप बी में सबसे निचले चौथे स्थान पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com