Multan Sultans ने जीता पहला PSL खिताब

सोहैब मकसूद और रिले रोसौव के अर्धशतकों और इमरान ताहिर (3/33) की शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने पीएसएल के फाइनल मे पेशावर जाल्मी को 47 रन से हरा कर अपनी पहली पीएसएल ट्रॉफी जीती।
Multan Sultans ने जीता पहला PSL खिताब
Multan Sultans ने जीता पहला PSL खिताबSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। सोहैब मकसूद (65) और रिले रोसौव (50) के विस्फोटक अर्धशतकों और इमरान ताहिर (3/33) की शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने यहां गुरुवार को पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) के फाइनल में पेशावर जाल्मी को 47 रन से हरा कर अपनी पहली पीएसएल ट्रॉफी जीती। मुल्तान सुल्तांस ने फाइनल में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन ही बना पाई।

मुल्तान सुल्तांस के दोनों ओपनरों मोहम्मद रिजवान और शान मसूद ने पहले विकेट के लिए 52 गेंदों पर 68 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी, जिसका बाद में सोहैब मकसूद और रिले रोसौव ने बखूबी फायदा उठाया। 68 के स्कोर पर मसूद के रूप में पहला और 83 के स्कोर पर रिजवान के रूप में दूसरा विकेट गिरने के बाद मकसूद और रोसौव ने बेखौफ तरीके से पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 100 रन से भी ज्यादा की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 200 तक पहुंचाने में मदद की। मकसूद ने जहां छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 35 गेंदों पर 65 रन की आतिशी पारी खेली तो वहीं रोसौव ने पांच चौकों और तीन छक्कों के सहारे 21 गेंदों पर आतिशी अर्धशतक जड़ा।

दोनों की टीमों की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जमीन आसमान का फर्क दिखा। पेशावर जाल्मी की तरफ से गेंदबाजी में केवल समीन गुल और मोहम्मद इमरान ही सफल रहे। दोनों ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मुल्तान सुल्तांस की ओर से सिर्फ शहनवाज धानी को छोड़ कर अन्य सभी गेंदबाज सफल रहे। इमरान ताहीर ने सर्वाधिक तीन, इमरान खान और ब्लेसिंग मुजारबानी ने दो और सोहेल तनवरी ने एक विकेट लिया।

पेशावर जाल्मी की तरफ से शोएब मलिक ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। 28 गेंदों पर 48 रन की विस्फोटक पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा विकेटकीपर कामरान अकमल ने 36, रोवमन पोवेल ने 23 और शर्फेन रदरफोर्ड ने 18 रन बनाए। सोहैब मकसूद को मैच में ताबड़तोड़ 65 रन बनाने और टूर्नामेंट में 428 रन बनाने के लिए क्रमश: प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com