क्रिकेट विश्व कप में टीमों पर होगी धन वर्षा
हाइलाइट्स :
एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार विश्व कप विजेता को 40 लाख डॉलर (लगभग 33.17 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दी जाएगी।
उपविजेता 20 लाख डॉलर (लगभग 16.58 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
विश्व कप भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
इसमें 45 लीग मैच और तीन नॉकआउट मैच होंगे।
दुबई। भारत में पांच अक्टूबर से खेले जाने वाले एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को लगभग एक करोड़ डालर की इनामी राशि की घोषणा की। आईसीसी के अनुसार विश्व कप विजेता को 40 लाख डॉलर (लगभग 33.17 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दी जायेगी जबकि उपविजेता 20 लाख डॉलर (लगभग 16.58 करोड़ रुपये) मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को आठ-आठ लाख डॉलर (लगभग 6.63 करोड़ रुपये) प्रदान किये जायेंगे जबकि नॉकआउट चरण में पहुंचने में नाकाम रहने वाली टीमों को एक-एक लाख डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) मिलेंगे। ग्रुप चरण के मैचों के विजेता को 40 हजार डॉलर (लगभग 33.17 लाख रुपये) का पुरस्कार मिलेगा।
विश्व कप भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 45 लीग मैच और तीन नॉकआउट मैच होंगे। टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।