एटीके से ‘सुपर जायंट’ बना मोहन बागान
एटीके से ‘सुपर जायंट’ बना मोहन बागानSocial Media

एटीके से ‘सुपर जायंट’ बना मोहन बागान

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2022-23 संस्करण का चैंपियन क्लब एटीके मोहन बागान एक जून से ‘मोहन बागान सुपर जायंट’ कहलायेगा। क्लब ने बुधवार को यह घोषणा की।
Published on

कोलकाता। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2022-23 संस्करण का चैंपियन क्लब एटीके मोहन बागान एक जून से ‘मोहन बागान सुपर जायंट’ कहलायेगा। क्लब ने बुधवार को यह घोषणा की। क्लब के मालिक संजीव गोयनका ने इस वर्ष आईएसएल फाइनल में बेंगलुरु एफसी पर मोहन बागान की जीत के बाद ही क्लब का नाम बदलने की सूचना दे दी थी। गोयनका ने कहा, “अगले सीजन से क्लब को मोहन बागान सुपर जायंट कहा जायेगा। हम इसकी घोषणा के लिये आईएसएल फाइनल जीतने का इंतजार कर रहे थे।” इस क्लब की शुरुआत 2014 में एटलेटिको डी कोलकाता के रूप में हुई। उसी वर्ष एटीके ने केरल ब्लास्टर्स को परास्त कर आईएसएल का उद्घाटन संस्करण भी जीता। एटीके ने इसी आईएसएल सीजन में लिवरपूल के साथ चैंपियन्स लीग जीतने वाले लुइस गार्सिया को क्लब में शामिल किया था।

वर्ष 2020 में एटीके भारत के सबसे पुराने क्लबों में से एक मोहन बागान के साथ जुड़कर एटीके मोहन बागान बन गया। नये नाम के साथ उसने आईएसएल के फाइनल में भी जगह बनायी।उल्लेखनीय है कि मोहन बागान के प्रशंसकों ने ‘एटीके’ उपसर्ग का विरोध किया है और उसी के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शन भी किये हैं। एटीके मोहन बागान के घरेलू मैचों में ‘गोयनका आउट’ और ‘एटीके हटाओ’ की कई तख्तियां देखी गयी हैं। आईएसएल खिताब जीतने के बाद गोयनका ने बदलाव से अवगत कराया और आज क्लब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस बदलाव की पुष्टि की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com