Mohammed Shami Ruled Out Of Test Series : फिट न होने के कारण मोहम्मद शमी दो टेस्ट मैचों से बाहर
हाइलाइट्स :
ODI विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी को कुछ चोटें आई थीं।
बीसीसीआई ने भारत की अपडेटेड वनडे टीम लिस्ट की जारी।
दीपक चाहर पारिवारिक कारणों के चलते टेस्ट सीरीज में नहीं जायेंगे।
राज एक्सप्रेस, स्पोर्ट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिट न होने के कारण दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। शमी के अलावा दीपक चाहर भी पारिवारिक कारणों के चलते इस टेस्ट सीरीज में नहीं जायेंगे। बीसीसीआई मेडिकल टीम ने मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए अनफिट बताया हैं।
दरअसल ODI विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी को कुछ चोटें आई थीं। अब तक इन चोटों को रिकवरी नहीं हो पाई है। दीपक चाहर की जगह चयन समिति ने आकाश दीप को नामित किया है। भारत की अपडेटेड वनडे टीम में रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (सी) (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप शामिल हैं।
मोहम्मद शमी, जिनकी टेस्ट श्रृंखला में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, को बीसीसीआई मेडिकल टीम ने मंजूरी नहीं दी है और तेज गेंदबाज को दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है। 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में पहले वनडे के समापन के बाद, श्रेयस अय्यर टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए टेस्ट टीम में शामिल होंगे। वह दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और इंटर-स्क्वाड गेम में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी बीसीसीआई द्वारा जारी की गई है।
वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच 19 और 21 दिसंबर को खेला जाएगा। पहला रेड-बॉल मैच 26 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।