रोहित को देख भारतीय पिचों पर बल्लेबाजी सीख सकते हैं युवा : मोहम्मद कैफ
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि युवा बल्लेबाजों को भारतीय परिस्थितियों में टेस्ट बल्लेबाजी सीखने के लिये रोहित शर्मा को देखना चाहिए। कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘फॉलो द ब्लूज़’ पर कहा, “रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। दूसरे टेस्ट में उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा था। उन्होंने दिखाया कि स्पिनरों के लिये मददगार पिच पर किस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिये। उन्होंने लांग ऑन पर फील्डर होने के बावजूद अपने ऊपर विश्वास जताया और उस तरफ छक्का लगाया। हर आकांक्षी बल्लेबाज को उनकी फुटेज देखकर सीखना चाहिये कि गेंद को किस तरफ मारें। मुझे उम्मीद है कि रोहित अगले दो टेस्ट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जारी चार टेस्ट मैचों की शृंखला में भारत 2-0 की बढ़त बना चुका हैं, जिसमें कप्तान रोहित ने बहुमूल्य योगदान दिया है। रोहित ने पहले मैच में 120 रन की शतकीय पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 20 गेंद पर 31 रन बनाकर भारत को तेज शुरुआत दी थी। रोहित पिछले कुछ वर्षों में भारतीय परिस्थितियों में नायाब रहे हैं। उन्होंने 2021 से भारतीय परिस्थितियों में खेले गये आठ मैचों में 51.50 की औसत से 618 रन बनाये हैं जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 161 रन रहा है।
कैफ ने कहा कि रोहित के अलावा भारतीय गेंदबाज भी इस श्रृंखला में घातक रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिये आगामी मैचों में वापसी करना बेहद मुश्किल होगा। कैफ ने कहा, “अगर हम दोनों मैचों की बात करें तो दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन (रविचंद्रन) अश्विन का ट्रैविस हेड को आउट करना मैच बदलने वाला था। दूसरे दिन के समापन तक ऑस्ट्रेलिया मैच पर हावी था। हमारे पास ऐसे कई गेंदबाज हैं जो मैच पलट सकते हैं। हमने अश्विन की बात की, (रवींद्र) जडेजा भी इसी तरह के खिलाड़ी हैं। अभी तो हमें अक्षर पटेल और (मोहम्मद) सिराज की गेंदबाजी की जरूरत भी नहीं पड़ी। सिराज ने दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की। हमारे पास इस तरह के मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं। मेरे अनुसार ऑस्ट्रेलिया के लिये वापसी करना बहुत मुश्किल होगा। ”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।