World Boxing Championship : विश्व चैंपियनशिप के शीर्ष-16 में पहुंचे मोहम्मद हुसामुद्दीन
ताशकंद। एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीत चुके मोहम्मद हुसामुद्दीन ने शुक्रवार को आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने अंतिम-16 में जगह बनाने के लिए चीन के ल्यू पिंग को 5-0 से मात दी। भारत के इस खब्बू मुक्केबाज ने पहले राउंड में मुक्काें की बरसात के साथ गति हासिल की और फिर बेहतर रणनीति से उसे बनाए रखा।
पहला राउंड एकतरफा अंदाज में जीतने के बाद मोहम्मद हुसामुद्दीन ने अगले राउंड में बढ़त बनाई और ल्यू के मुक्कों को चकमा देते हुए उन पर जबरदस्त प्रहार किया। चीनी मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन की गति और तीव्रता का मुकाबला नहीं कर सके और अंततः बाउट एकतरफा अंदाज में हार गए। प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोहम्मद हुसामुद्दीन का सामना रविवार को रूस के सविन एडुअर्ड से होगा।
इसी बीच, एशियाई खेलों में रजत पदक जीत चुके आशीष अंतिम-32 दौर के बाउट में दो बार के ओलंपिक चैंपियन क्यूबा के अर्लेन लोपेज़ से 2-5 से हार गए। आज रात नवीन (92 किग्रा) का सामना दक्षिण कोरिया के जियोंग जे-मिन से होगा। दो अन्य भारतीय मुक्केबाज शनिवार को अंतिम-32 मुकाबले में भिड़ेंगे। आकाश (67 किग्रा) का सामना चीन के फू मिंगके से जबकि निशांत देव (71 किग्रा) का सामना कोरिया के ली संगमिन से होगा। इस वैश्विक टूर्नामेंट में 107 देशों के 538 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट में कई ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाजों की भागीदारी देखी जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।