अजहरुद्दीन ने IPL के होने और अपने कोच बनने को लेकर कहीं यह बात
अजहरुद्दीन ने IPL के होने और अपने कोच बनने को लेकर कहीं यह बातSocial Media

अजहरुद्दीन ने IPL के होने और अपने कोच बनने को लेकर कही यह बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि साल 2020 में आईपीएल संभव हो सकता है...
Published on

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि साल 2020 में आईपीएल संभव हो सकता है। वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल (IPL) को स्थगित कर दिया गया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन को लगता है कि साल के अंत में आईपीएल के लिए तारीख तलाश ली जाएंगी।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वश्व कप को लेकर अभी कार्यक्रम तय नहीं है और अगर टी20 विश्वकप स्थगित होता है, तो बीसीसीआई आईपीएल को कराने की पूरी कोशिश करेगा। अगले महीने आईसीसी द्वारा T20 विश्व कप को लेकर फैसला आने वाला है, इसके बाद ही आईपीएल की स्थिति साफ होगी।

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कुछ ऐसा

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि साल के अंत में आईपीएल की तारीख तलाशी ली जाएंगी। जहां हमें न्यूनतम सात मैचों की मेजबानी का मौका मिल सकता है। उन्होंने यह भी माना कि 10-12 सालों में इस लीग ने खेल को बहुत कुछ दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि यह एक ऐसा मंच है जहां खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो जल्दी नजर में आते हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर आईपीएल का मंच नहीं होता तो हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी अभी भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेल रहे होते।

मौका मिले तो कोच जरूर बनूंगा: अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस बातचीत के दौरान कहा कि भविष्य में अगर उन्हें मौका मिले तो वह भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने के लिए तैयार हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन गल्फ न्यूज़ से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हां मैं उन्हें अपनी सेवा देने के लिए तैयार हूं, अगर मुझे भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम करने का मौका मिले तो, मैं पलक झपकाए बिना इस मौके को लपक लूंगा।

सपोर्ट स्टाफ के यात्रा करने से हैं हैरान

इस बातचीत के दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन क्रिकेटरों के साथ सपोर्ट स्टाफ के यात्रा करने को लेकर हैरान दिखे। उन्होंने कहा मैं इस चीज को देखकर हैरान हूं कि इन दिनों कई लोग क्रिकेट टीम के साथ यात्रा करते हैं।

उन्होंने बताया कि अगर किसी की विशेषता बल्लेबाजी और फील्डिंग में है, तो फिर अलग से किसी की क्या जरूरत हो सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com