मैं महिला आईपीएल का हिस्सा बनना चाहूंगी : मिताली राज
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने इशारा किया है कि वह इस जून में क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद अगले साल महिला आईपीएल के संभावित आयोजन में खेलना चाहेंगी। मिताली ने आईसीसी के नए 'हंड्रेड परसेंट क्रिकेट पॉडकास्ट' पर पूर्व इंग्लैंड गेंदबाज इशा गुहा और न्यूजीलैंड हरफनमौला फ्रैंकी मकाय से बातचीत करते हुए कहा, मैंने यह विकल्प अपने लिए खुला रखा है। आईपीएल होने में अभी भी काफी महीने बचे हैं। हालांकि इतना जरूर है कि मैं महिला आईपीएल के पहले संस्करण का हिस्सा बनना चाहूंगी।
मिताली ने 1999 और 2022 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए और वनडे क्रिकेट में उनके 7805 रन किसी भी महिला के लिए रिकॉर्ड है। हालांकि उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए 2019 के बाद भाग नहीं लिया था। और तो और महिला टी20 चैलेंज प्रतियोगिता में भी वह इस साल नहीं खेलीं थी। उन्होंने 2020 में वेलॉसिटी टीम की कप्तानी की थी।
पॉडकास्ट के दौरान 1999 में मिल्टन कींस में आयरलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच के बारे में उन्होंने कहा, मैं एक ऐसे शहर (हैदराबाद) से हूं जहां (मोहम्मद) अजहरुद्दीन ने पहले तीन टेस्ट में तीन शतक लगाए थे। जब मैं 16 साल की उम्र में भारत की टीम में चुनी गई तो मुझसे भी कुछ ऐसी उम्मीदें थीं। मिताली और उनके साथ डेब्यू कर रहीं रेशमा गांधी दोनों ने शतक जड़े और साथ में पहले विकेट के लिए नाबाद 258 रन जोड़े और इस पर मिताली ने कहा, सच पूछिए तो मुझे मैच के बारे में बहुत कुछ याद नहीं, लेकिन 100 रन बनाकर मैं काफी निश्चिंत थी। 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन में दूसरे टेस्ट में मिताली ने अपने तीसरे ही टेस्ट में रिकॉर्ड 214 रनों की पारी खेली थी। संयोग से यह मैच इशा का डेब्यू था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।