मिताली राज जन्मदिन
मिताली राज जन्मदिनSocial Media

जन्मदिन : मिताली राज के ऐसे पांच रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना किसी भी महिला क्रिकेटर के लिए होगा मुश्किल

पुरुष क्रिकेट की दुनिया में जो रुतबा सचिन तेंदुलकर को हासिल है, महिला क्रिकेट की दुनिया में वही शोहरत मिताली राज के पास है।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। करीब 2 दशक तक क्रिकेट के मैदान पर राज करने वाली मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। करीब 23 साल लंबे अपने क्रिकेट करियर के दौरान मिताली राज ने अनगिनत ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जहां तक शायद ही कभी कोई महिला खिलाड़ी पहुँच पाए। पुरुष टीम में जो रुतबा सचिन तेंदुलकर को हासिल है, महिला टीम में वही शोहरत मिताली राज के पास है। मिताली राज ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी उनके कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी अन्य महिला खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल होगा।

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन :

मिताली राज ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान रिकॉर्ड 10868 रन बनाए हैं। यह महिला क्रिकेट की दुनिया में सबसे अधिक है। मिताली 10 हजार से अधिक रन बनाने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी भी हैं।

सबसे अधिक वनडे रन :

वनडे क्रिकेट में मिताली राज का बल्ला जमकर गरजा है। उन्होंने 232 वनडे मैचों में 50 से अधिक के शानदार औसत से 7805 रन बनाए हैं। इस दौरान मिताली ने 7 शतक और 64 अर्धशतक भी लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में मिताली के अलावा किसी भी अन्य महिला क्रिकेटर ने 6000 से अधिक रन नहीं बनाए हैं।

लगातार 7 अर्धशतक :

मिताली राज के नाम वनडे क्रिकेट में लगातार 7 अर्धशतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड भी है। साथ ही वनडे में सबसे ज्यादा 64 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी मिताली के नाम है।

150 मैचों में कप्तानी :

मिताली राज दुनिया की पहली और एकलौती महिला क्रिकेटर भी हैं, जिसने 150 से अधिक वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की है। मिताली राज की कप्तानी में भारत ने 155 वनडे मैच खेले हैं।

19 साल में लगाया था दोहरा शतक :

मिताली राज ने टेस्ट क्रिकेट में महज 19 साल की उम्र में ही दोहरा शतक लगाया था। इस दौरान उन्होंने 407 गेंदों में 214 रनों की पारी खेली थी। मिताली राज आज भी टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे युवा महिला क्रिकेटर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com