कुलदीप की कमी खली मगर फैसले पर अफसोस नहीं : के एल राहुल
कुलदीप की कमी खली मगर फैसले पर अफसोस नहीं : के एल राहुलSocial Media

कुलदीप की कमी खली मगर फैसले पर अफसोस नहीं : के एल राहुल

बंग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें कुलदीप यादव की कमी खली, लेकिन एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के लिए उन्हें बाहर करने के फैसले पर कोई अफसोस नहीं है।
Published on

ढाका। बंग्लादेश के खिलाफ नजदीकी जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के कप्तान के एल राहुल ने कहा कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की कमी उन्हें भी खली है मगर पांच दिन खेले जाने वाले मुकाबले के लिये टीम संतुलित थी और इस बारे में लिये गये फैसले पर उन्हे कतई अफसोस नहीं है।

बंग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को मिली जीत के बाद राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें कुलदीप यादव की कमी बहुत खली, लेकिन एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के लिए उन्हें बाहर करने के फैसले पर कोई अफसोस नहीं है। उन्होने कहा कि टेस्ट मैच में सभी पांच दिनों के लिए एक टीम का चयन किया जाता है और उन्हें लगा कि मीरपुर में तीन तेज गेंदबाज परिस्थितियों के हिसाब से फिट बैठते थे।

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट में दोनो टीमो के गिरे कुल 37 विकेट में से अगर एक रन आउट छोड़ दिया जाये तो केवल 11 विकेट तेज गेंदबाजों के हिस्से में आये जबकि स्पिनरों ने 25 विकेट लिए।

भारतीय कप्तान ने कहा, "अगर हमारे यहां आईपीएल की तरह इम्पैक्ट प्लेयर रूल होता तो मैं दूसरी पारी में कुलदीप को पसंद करता। यह एक कठिन निर्णय था। यह जानने और समझने के लिए कि उसने अभी-अभी हमारे लिए टेस्ट जीता है। लेकिन खेल से पहले और पहले दिन की पिच को देखकर हमें लगा कि पिच तेज गेंदबाज और स्पिनरों दोनो के लिये मुफीद होगी। इसे ध्यान में रखते हुए हम सबसे अच्छी संतुलित टीम खिलाना चाहते थे और यही हमने किया। मुझे इसका कोई अफ़सोस नहीं है, और यह सही निर्णय था। यदि आप देखें कि हमने जो 20 विकेट लिए, उसमें दस तेज गेंदबाजों ने लिये। हालांकि दूसरी पारी में कुलदीप हमारे लिये ज्यादा उपयोगी हो सकते थे।"

गौरतलब है कि बंग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम के हीरो रहे कुलदीप को दूसरे मैच में ड्राप कर दिया गया था, जिसकी चहुंओर आलोचना हुयी थी। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर समेत देश विदेश की कई हस्तियों ने इसे चौंकाने वाला फैसला करार दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com