माइकल वॉन ने अजीम रफ़ीक से माफ़ी मांगी

यॉर्कशायर नस्लवाद कांड में फंसने के बाद पहली बार इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अजीम रफ़ीक से माफी मांगी है।
माइकल वॉन ने अजीम रफ़ीक से माफ़ी मांगी
माइकल वॉन ने अजीम रफ़ीक से माफ़ी मांगीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

लंदन। यॉर्कशायर नस्लवाद कांड में फंसने के बाद पहली बार इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अजीम रफ़ीक से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अजीम जिस चीज से गुजरे हैं, इसके लिए उन्हें खेद है। रफ़ीक ने यह दावा किया था कि एक बार यॉर्कशायर में चार एशियाई खिलाड़ियों के एक समूह से वॉन ने कहा था, ''आप जैसे खिलाड़ियों की संख्या यहां कुछ ज्यादा ही हो गई है। इस बारे में हमें कुछ करने की जरूरत है।'' अजीम के इस बयान के बाद बाद वॉन को आगामी एशेज के लिए बीबीसी टेस्ट मैच की स्पेशल कॉमेंट्री टीम से हटा दिया गया था।

हालांकि बीबीसी के डैन वॉकर से बात करते हुए वॉन ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि उन्हें इस तरह के शब्दों का उपयोग करने की किसी भी घटना के बारे में याद नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि 2009 में ट्रेंट ब्रिज में रफ़ीक, आदिल रशीद और अजमल शहजाद जैसे खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते हुए उन्हें गर्व महसूस हुआ था। साथ ही साथ उस टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ी राणा नावेद उल हसन भी थे।

वॉन ने कहा, ''मुझे वह घटना याद नहीं है। मैं 18 साल तक यॉर्कशायर का खिलाड़ी था। मैं उस क्लब के लिए साइन करने वाला पहला खिलाड़ी था, जो उस काउंटी में पैदा नहीं हुआ था। ये मेरे आखिरी कुछ मैच थे और मुझे यह स्पष्ट रूप से याद है कि हमारे पास यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने वाले चार एशियाई खिलाड़ी थे। वहीं सचिन तेंदुलकर पहले विदेशी खिलाड़ी थे, जिन्होंने इस क्लब से खेलने के लिए हस्ताक्षर किया था।''

पिछले हफ्ते वेस्टमिस्टर में डीसीएमएस की सुनवाई में बोलते हुए रफीक ने संसदीय चयन समिति से कहा था कि माइकल को अपमानजनक टिप्पणी करना याद नहीं होगा क्योंकि यह उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है। वॉन ने स्वीकार किया कि ऐसी टिप्पणी 'आहत' करती है और अपने दावे को दोहराया कि उन्होंने कभी भी नस्लवादी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com