माइकल क्लार्क का खुलासा, विराट और टीम से पंगा नहीं लेते थे खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने विराट कोहली और भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जानें क्यों डरते थे खिलाड़ी...
माइकल क्लार्क का खुलासा, विराट और टीम से पंगा नहीं लेते थे खलाड़ी
माइकल क्लार्क का खुलासा, विराट और टीम से पंगा नहीं लेते थे खलाड़ी Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उनकी यह बात खेल जगत में काफी सुर्खियां बटोर रही है। क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चक्कर में अपने कॉन्ट्रैक्ट को बचाए रखने के लिए एक वक्त विराट कोहली और टीम के साथ पंगा लेने से डरते थे। उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट के चक्कर में विराट की चापलूसी भी करने लगे थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से कड़ी टक्कर देखने को मिलती है, लेकिन इसी बीच माइकल क्लार्क का यह खुलासा बहुत सारे राज खुलता है।

माइकल क्लार्क ने किया यह खुलासा

माइकल क्लार्क (Michael Clarke) द्वारा 'बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट' से बातचीत में यह बात बताई गई की जब भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत के खिलाड़ियों का सामना करते हैं तो उनकी निगाहें हर साल होने वाले आईपीएल पर भी लगी रहती है, इस खेल में वित्तीय रूप में देखा जाए तो सभी जानते हैं कि भारत अंतरराष्ट्रीय घरेलू स्तर पर कितना ताकतवर है, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और शायद हर एक टीम ने इस दौरान विपरीत रवैया अपनाया और वास्तव में भारत की चापलूसी की और कोहली और अन्य खिलाड़ियों पर छींटाकशी करने से डरने लगे, क्योंकि उन्हें आईपीएल (IPL) की चिंता रहती थी।

आईपीएल के चलते खिलाड़ी हो जाते थे मजबूर

माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का मानना है कि आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट के चलते खिलाड़ियों को लगने लगा कि वह विराट कोहली और अन्य भारतीय खिलाड़ियों से छींटाकशी नहीं कर सकते थे।

खिलाड़ियों का व्यवहार ऐसा होने लगा जैसे वह कोहली पर छींटाकशी नहीं कर सकते, वह चाहते होगें कि कोहली उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में चुनें, ताकि वह 6 सप्ताह में खूब पैसा कमा लें।

ऑस्ट्रेलिया के तेवर में आया था बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलिया कुछ समय के लिए जिस दौर से गुजरा वहां टीम के तेवर नरम पड़ चुके थे, यह वैसे नहीं थे जैसे हमेशा से देखने को मिलते थे।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का इस तरह का खुलासा ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए आंखें खोलने जैसा है, अगर इस तरह का रवैया अपनाया गया है तो उसे सुधार कर फिर से पहले जैसा करने की जरूरत है। क्रिकेट में कड़ी प्रतियोगिता ना हो तो खेल का मजा फीका पड़ जाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com