फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में मैसी और नेमार ने बनाए गोल स्कोरिंग रिकॉर्ड

अर्जेंटीना के लियोनल मैसी और ब्राजील के सुपरस्टार फुटबॉलर नेमार दोनों ने मौजूदा 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबलों में गोल स्कोरिंग रिकॉर्ड बनाए हैं।
फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में मैसी और नेमार ने बनाए गोल स्कोरिंग रिकॉर्ड
फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में मैसी और नेमार ने बनाए गोल स्कोरिंग रिकॉर्डSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

रियो दे जनेरियो। अर्जेंटीना के लियोनल मैसी और ब्राजील के सुपरस्टार फुटबॉलर नेमार दोनों ने मौजूदा 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबलों में गोल स्कोरिंग रिकॉर्ड बनाए हैं। मैसी ने ब्यूनस आयर्स के मोन्यूमेंटल स्टेडियम में शुक्रवार को बोलीविया के खिलाफ मुकाबले में तीन गोल दाग कर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में दक्षिण अमेरिका के सर्वोच्च स्कोरर ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल पेले को पीछे छोड़ दिया।

बार्सिलोना के पूर्व फारवर्ड मैसी ने 14वें मिनट में पहला, 64वें मिनट में दूसरा और 88वें मिनट में तीसरा गोल करके टीम को न केवल बढ़त, बल्कि जीत दिलाई। इन तीन गोलों के साथ अर्जेंटीना के लिए 153 मैचों में मैसी के गोलों की 79 हो गई। इससे पहले ब्राजील के पेले ने 92 मैचों में 77 गोल किए थे।

दूसरी ओर उत्तरपूर्वी ब्राजीलियाई शहर रेसिफ के एरिना डे पेर्नंबुको स्टेडियम में नेमार अच्छी फॉर्म में दिखे। यहां शुक्रवार को पेरू के खिलाफ मैच में ब्राजील ने अपना पूर्ण क्वालीफाइंग रिकॉर्ड बरकरार रखा। मैच के 40वें मिनट में आए गोल ने नेमार को हमवतन रोमारियो और जिको को पीछे छोड़ते हुए विश्व कप क्वालीफायर में 12 गोल के साथ ब्राजील का सर्वोच्च गोल स्कोरर बना दिया।

पेरिस सेंट जर्मेन टीम में साथ खेलने वाले मेस्सी और नेमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीमें अगले साल कतर में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के करीब हैं। अर्जेंटीना ने जहां कप्तान मेस्सी की शानदार गोल हैट्रिक की बदौलत शुक्रवार को ईआई मोन्यूमेंटल स्टेडियम में बोलीविया को 3-0 से हराया, वहीं नेमार के दूसरे हाफ में शानदार गोल की बदौलत ब्राजील ने पेरू को 2-0 से धूल चटाई।

दोनों टीमों ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है। ब्राजील जहां आठ के आठ मैच जीत कर 24 अंकों के साथ टेबल टॉपर है वहीं अर्जेंटीना आठ मैचों में पांच जीत के साथ 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। उसने तीन मैच ड्रॉ खेले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com