इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले कोरोना संक्रमित हुए मैथ्यू वेड
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले से पहले कोरोना संक्रमित हो गये हैं। हालांकि मैथ्यू वेड में कोरोना के लक्षण मामूली हैं। ऑस्ट्रेलिया को अपने अगले टी20 विश्व कप मैच में शुक्रवार को इंग्लैंड का सामना करना है। मैच से पहले अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने विकेटकीपर दस्ताने पहनकर विकेट के पीछे अभ्यास किया।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के पास विकेटकीपर के रूप में वेड का कोई विकल्प नहीं है। जोश इंगलिस ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती 15-सदस्यीय स्क्वाड में शामिल थे, लेकिन उनके चोटग्रस्त होने के बाद कंगारुओं ने एलेक्स केरी को टीम में जगह देने के बजाय कैमरून ग्रीन को चुना। ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में टी20 विश्व कप में ग्रुप-1 में पांचवें स्थान पर है और सेमीफाइनल की दौड़ में रहने के लिये उसे इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना हर हाल में जरूरी है।
ऑस्ट्रेलियाई लेग-स्पिनर एडम जैम्पा इस सप्ताह की शुरुआत में कोविड संक्रमित होने के बाद मामूली लक्षणों से जूझ रहे हैं। वह श्रीलंका पर ऑस्ट्रेलिया की सात विकेट की जीत में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे, हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वह ऑस्ट्रेलिया की एकादश में वापसी कर सकते हैं। अगर वेड के लक्षण मामूली रहते हैं तो वह भी इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उतर सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।