लाबुशेन की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा

मार्नस लाबुशेन ने एक बार फिर तीसरे टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी के दम पर सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में चौथा शतक लगा दिया है।
Marnus Labuschagne 4th Ton in 5 Test Matches
Marnus Labuschagne 4th Ton in 5 Test Matches Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने एक बार फिर तीसरे टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी के दम पर सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने तीसरे टेस्ट में 130 रनों की शतकीय पारी खेल कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 156 रनों की शानदार साझेदारी की और स्मिथ ने भी अर्धशतक जड़ा है। पहला दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 283 रन पर 3 विकेट खोए हैं।

25 वर्षीय मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) इस साल 64.94 के औसत के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने साल 2019 में सबसे ज्यादा 1104 रन बनाए थे। इस पारी के साथ ही उन्होंने आखिरी 5 टेस्टों में चौथा शतक लगाया है।

उन्होंने अपनी इस 130 रनों की पारी में 210 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्का भी लगाया, साथ ही स्टीव स्मिथ 63 रन बनाकर पवेलियन लौट।

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्हें इस सीरीज में 1 अर्धशतक भी नसीब नहीं हुआ है। इस मैच में वॉर्नर ने 45 रन बनाए हैं।

David Warner
David Warner Social Media

टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड टीम पर गजब का दबाव बनाया। न्यूजीलैंड की टीम में चोट के चलते कई खिलाड़ी बाहर हो गए हैं, जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम काफी दबाव में है। इस मैच में कैन विलियमसन की जगह टाम लाथम टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं साथ ही बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com