मार्केटा वोंद्रोसोवा विंबलडन खिताब जीतने वाली पहली गैरवरीय खिलाड़ी
मार्केटा वोंद्रोसोवा विंबलडन खिताब जीतने वाली पहली गैरवरीय खिलाड़ीSocial Media

Wimbledon : मार्केटा वोंद्रोसोवा विंबलडन खिताब जीतने वाली पहली गैरवरीय खिलाड़ी

गैर वरीयता प्राप्त मार्केटा वोंद्रोसोवा ने यहां सेंटर कोर्ट पर अपनी बेहतरीन स्पिन और ड्रॉप शॉट्स का प्रदर्शन करते हुए ओन्स जाबेउर को 6-4, 6-4 से हराकर विंबलडन के महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • विंबलडन 2023 के महिला एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला मार्केटा वोंड्रोसोवा ने अपने नाम किया।

  • मार्केटा वोंड्रोसोवा दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची।

  • मार्केटा वोंड्रोसोवा (42वीं) विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी सबसे कम रैंक वाली खिलाड़ी।

लंदन। गैर वरीयता प्राप्त मार्केटा वोंद्रोसोवा ने शनिवार को यहां सेंटर कोर्ट पर अपनी बेहतरीन स्पिन और ड्रॉप शॉट्स का प्रदर्शन करते हुए ओन्स जाबेउर को 6-4, 6-4 से हराकर विंबलडन के महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। मार्केटा ओपन युग में बिना वरीयता के खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। चेक रिपब्लिक स्टार की आउट-ऑफ-द-बॉक्स जीत थी, खासकर तब जब दर्शक जाबेउर को खिताब के लिये शोर मचा रहे थे। वह पिछले साल के शिखर मुकाबले में ऐलेना रयबाकिना से हार गई थीं।

मार्केटा अपने पहले स्लैम खिताब से चार अंक दूर थी और जाबेउर की एक और गलती से उसे पहला स्थान मिल गया। एक ड्रॉप शॉट ने उसे दो शॉट के अंदर पहुंचा दिया। दर्शक दीर्घा में बैठी उसकी बहन जीत की आशा में रोने लगी। मार्केटा के पास तीन चैम्पियनशिप अंक थे, और वह डबल फॉल्ट के साथ पूछने का समय पाने में असफल रही, लेकिन उसने दूसरी बार ऐसा किया।

जीत के बाद मार्केटा आंसुओं के साथ अपने घुटनों पर बैठ गई फिर वह कुछ देर बाद उठी और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। स्टैंड में, उसका परिवार आंसुओं की बाढ़ में डूबा हुआ था, जबकि जाबेउर गुस्से में अपनी सीट पर गिरती दिख रही थी। एक बार फिर वह अपने प्रतिद्वंद्वी को खिताब जीतने की गवाह बनीं। यह उनका तीसरा स्लैम फाइनल था।

मार्केटा ने जोरदार वापसी करते हुए आखिरी 18 में से 16 अंक और चार सीधे गेम जीते और जाबेउर की तीन बार सर्विस तोड़ने के बाद पहला सेट 6-4 से जीत लिया। चेक खिलाड़ी ने दूसरे सेट के शुरुआती गेम में जाबेउर की सर्विस तोड़ दी और लगातार छह गेम जीतकर खुद को आगे कर लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com