बैंकॉक। स्टार पैडलर मनिका बत्रा (Manika Batra) ने शनिवार को आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप टूर्नामेंट (ITTF-ATTU Asian Cup Tournament) में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया। मैक इंडोर स्टेडियम (MAC Indoor Stadium) में कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में मनिका ने विश्व नंबर छह और तीन बार की एशियाई चैंपियन जापान की हिना हयाता को 4-2 (11-6, 6-11, 11-7, 12-10, 4-11, 11-2) से हराया। इससे पहले खेले गये सेमीफाइनल में मनिका को टोक्यो ओलंपिक 2020 की कांस्य पदक (Bronze Medal) विजेता जापान (Japan) की मीमा इतो से 2-4 (8-11, 11-7, 7-11, 6-11, 11-8, 7-11) से हार का सामना करना पड़ा था।
मनिका शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में विश्व की नम्बर सात चेन जिंगटोंग को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। वर्ष 2015 में ए. शरत कमल और 2019 में जी. साथियान के छठे स्थान पर पहुंचने के बाद मनिका ने एशिया कप के 39 साल पुराने इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस आयोजन में विश्व रैंकिंग और योग्यता के आधार पर महाद्वीप के पुरुष और महिला एकल में शीर्ष 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारत (India) की 27 वर्षीय पैडलर ने यह कीर्तिमान रचने के लिए अपनी चीनी विपक्षी के सामने बेहतरीन फुटवर्क दिखाया और आक्रामक फोरहैंड से मैच में अपनी पकड़ बनाई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।