वनडे रैंकिंग के टॉप-10 में पहुंची मंधाना और गायकवाड
वनडे रैंकिंग के टॉप-10 में पहुंची मंधाना और गायकवाडSocial Media

वनडे रैंकिंग के टॉप-10 में पहुंची मंधाना और गायकवाड

श्रीलंका में क्रमश: बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने वाली स्मृति मंधाना और राजेश्वरी गायकवाड को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है।
Published on

दुबई। श्रीलंका में क्रमश: बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने वाली स्मृति मंधाना और राजेश्वरी गायकवाड को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में 9वें स्थान पर काबिज हो गई हैं। वहीं श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को भी अच्छे प्रदर्शन का लाभ हुआ है और वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 8वें स्थान पर हैं। इससे पहले 2017 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रन की विशाल पारी खेलने के बाद वह 8वें स्थान पर पहुंची थीं।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस वनडे सीरीज में 119 रन बनाए और दो विकेट भी झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में मिला है और वह दो स्थान ऊपर चढ़कर 20वें स्थान पर आ गई हैं।

स्मृति मंधाना ने दूसरे वनडे में नाबाद 94 रन की पारी खेली थी और शेफाली वर्मा के साथ रिकॉर्ड 174 रन जोड़े थे। वहीं तीसरे वनडे में गायकवाड ने तीन विकेट लिए थे, जबकि हरमनप्रीत ने 75 रन बनाने के साथ-साथ एक विकेट भी लिया था। शेफाली वर्मा भी तीन स्थान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 33वें स्थान पर आ गई हैं, जबकि तेज गेंदबाज मेघना सिंह को भी चार स्थान का फायदा हुआ है और वह गेंदबाजी की रैंकिंग में 43वें स्थान पर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com