एशियाई खेल : मालदीव ने मंगोलिया को नौ विकेट से हराया
हाइलाइट्स :
19वें एशियाई खेल 2023।
एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट मुकाबला।
टी-20 मैच में मालदीव ने मंगोलिया को नौ विकेट से हराया।
जीत के साथ मालदीव टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
हांगझोउ। एशियाई खेलों के पुरुष क्रिकेट मुकाबले में गुरुवार खेले गए टी-20 मैच में मालदीव ने मंगोलिया को नौ विकेट से हराया। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज सुबह मालदीव ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और मंगोलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मंगोलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाये। मंगोलिया की ओर से डवासुरेन जमयनसुरेन ने 39 गेंदों पर सर्वाधिक 15 रन बनाये। उन्हें हुसैन सादिन ने बोल्ड आउट किया। इसके अलावा उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक पर नहीं पहुंच पाया। तुर-एरदेने सुमिया नौ रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा मुनगुन अल्तानखुयाग ने आठ रन बनाये और उन्हें इस्माइल अली और हुसैन सादिन ने रन आउट किया। मंगोलियाई टीम को सर्वाधिक 16 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। मंगोलियाई की पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 60 रन ढह गयी।
मालदीव की ओर से अज़ीम रफ़ीग ने 10 रन देकर तीन विकेट, थोलई मोहम्मद राया ने सात रन देकर दो विकेट तथा हुसैन सादिन को एक विकेट मिला। मंगोलाई टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मालदीव ने अज़ीम रफ़ीग के 16 गेंदों में नाबाद 24 रन और कप्तान हसन रशीद के 14 गेंदों में नाबाद 21 की बदौलत यह मुकाबला छह ओवर चार गेंदों में 62 रन बनाकर जीत लिया। मालदीव की ओर से इस्माइल अली ने नौ रन बनाये और उन्हें तुमुरसुख ने ओल्गाोनबयार के हाथों कैच आउट कराया। मालदीव को आठ रन अतिरिक्त के रूप में प्राप्त हुए। मंगोलियाई गेंदबाज तुमुरसुख तुरमुंख को एक विकेट मिला। इस जीत के साथ मालदीव टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।