हाइलाइट्स –
धोनी का अमेरिकी कनेक्शन
एक जगह टॉप, एक मैं फ्लॉप
मैच जिसमें बने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
राज एक्सप्रेस। क्रिकेट मैदान से लेकर सफल रही बायोग्राफिक फिल्म और तमाम एंडोर्समेंट्स में दमदार परफॉर्मेंस के दम पर माही गाहे-बगाहे सुर्खियां बटोरते रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके/CSK) के मौजूदा कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी का अमेरिका के साथ नाता जरा खास है।
बात थोड़ी पुरानी है –
यह न तो राजस्थान टूर पर पड़ाव के दौरान आम जन की तरह आराम का मामला है और न ही तिब्बती भिक्षुक के स्वांग वाला ट्रेंडिंग टॉपिक। यह एक ऐसे रिकॉर्ड की बात है जिसका ताना-बाना यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका(United States of America/USA) से जुड़ा हुआ है। धोनी के ट्रैंडिंग पिक्स -
इंटरनेशनल टीमों के मैच –
रग्बी-बेसबॉल, एथलेटिक्स (Athletics) में दिलचस्पी रखने वाले मूल अमेरिकियों (प्रवासी भारतीय/एशियाई नहीं) में क्रिकेट का शौक पैदा करने के मकसद से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी/ICC) यानी अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अंतर राष्ट्रीय टीमों के कुछ मैच यहां आयोजित कराए हैं।
अमेरिका के कुछ चुनिंदा मैदानों पर कुछ टी20 लीग भी आयोजित हो चुकी हैं। यहां खेलने आई टीमों को अमेरिका में क्रिकेट संबंधी बुनियादी ढांचा अच्छा लगा है। अमेरिका में क्रिकेट की ताजा स्थिति पर सविस्तार जानने शीर्षक पर स्पर्श/क्लिक करें। -
धोनी का अमेरिकी कनेक्शन -
दरअसल अमेरिका में आयोजित हुए पहले इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नया कीर्तिमान रचा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज से हुए अंतर राष्ट्रीय टी-20 मैच में कप्तानी करने के साथ ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए थे।
इस मैच के साथ ही धोनी ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 325 मैचों का नेतृत्व करने का कीर्तिमान अपने नाम किया था, जिसे जीवन में सदैव याद रखना चाहेंगे। हालांकि इस मैच में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बने/टूटे भी, जिन्हें आप भी जान लीजिये।
भारत का खराब रिकॉर्ड -
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अमेरिका में फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रॉवर्ड नेशनल पार्क में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम वेस्टइंडीज से महज एक रन से हार गई थी। इतना तो पक्का है धोनी रिकॉर्ड कप्तानी वाले मैच में मिली हार को याद रखना नहीं चाहेंगे।
सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड -
इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। मैच में दोनों टीमों के रनों को मिलाकर कुल 489 रन बने। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 245 रन बोर्ड पर टांगे जबकि भारतीय बल्लेबाज 244 रन बना सके और भारत एक रन से मैच हार गया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के नाम था। यह रिकॉर्ड मुम्बई के वानखड़े मैदान में बना था।
सबसे ज्यादा सिक्सर -
इस मैच में कुल 32 छक्के पड़े तो वर्ल्ड टी-20 में भी एक नया रिकॉर्ड कायम हो गया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 21 जबकि भारतीय बैट्समैन ने 11 छक्के मारे।
चौथे विकेट की साझेदारी -
इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 107 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। मैच में दो शतक बनने का रिकॉर्ड भी बना। वेस्टइंडीज के इविन लेविस और भारत के केएल राहुल ने यह उपलब्धि हासिल की। इसके पहले तक किसी टी-20 मैच में दो शतक नहीं बने थे।
अधिक पढ़ने के लिए चमक रहे नीले शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें –
डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित स्पोर्ट्स रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।