Team India Jersey Retirement : भारतीय क्रिकेट में अब तक कितनी जर्सी हुई रिटायर, जानने के लिए पढ़िए रिपोर्ट
हाइलाइट्स :
गुरुवार को महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी नंबर 7 हुई रिटायर।
साल 2017 में सचिन तेंदुलकर की जर्सी हुई थी रिटायर।
बीसीसीआई अब तक दो जर्सियों को कर चुकी है रिटायर।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2 जर्सियों को रिटायर कर दिया है। अब कोई भी भारतीय खिलाड़ी 7 और 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनकर खेल नहीं पाएगा। बता दें कि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेन्ट के तीन साल बाद उनकी जर्सी नंबर 7 को रिटायर कर दिया गया है। बीसीसीआई ने 2017 में सचिन तेंदुलकर की भी जर्सी नंबर 10 रिटायर कर दिया था।
धोनी की जर्सी नंबर 10 हुई रिटायर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी नंबर 10 को भी भारतीय टीम का खिलाड़ी नहीं पहन सकेगा। बीसीसीआई ने यह फैसला धोने के रिटायरमेंट के तीन साल बाद लिया है। बोर्ड ने फैसला लेते हुए जर्सी नंबर 7 को रिटायर कर दिया है। धोनी ने 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था।
महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 हो चुकी है रिटायर
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में धोनी से पहले केवल एक ही खिलाडी की जर्सी रिटायर की गई थी। साल 2017 में भारत रत्न से सम्मानित महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 को रिटायर किया गया था।
बीसीसीआई ने युवा खिलाडियों को हिदायत दी
बीसीसीआई ने खिलाडियों साफ कर दिया हैं कि कोई भी युवा खिलाड़ी और भारतीय के खिलाड़ी रिटायर हुई जर्सी नंबर 7 का इस्तेमाल न करें। अब कोई भी खिलाडी जर्सी नंबर 7 और जर्सी नंबर 10 का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
क्या है भारतीय टीम की जर्सी नंबर चुनने का नियम
बीसीसीआई के फैसले के बाद अब नए खिलाडियों के पास विकल्प सीमित हो गए हैं। आईसीसी (ICC) खिलाडियों को 1 से लेकर 100 तक खिलाडियों को चुनने का मौका देता है, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से विकल्प सीमित हैं। अभी भारतीय टीम के रेगुलर प्लेयर्स और दावेदारों के लिए 60 के आसपास नंबर चिन्हित किये गए हैं। BCCI की तरफ से कहा गया है कि कोई खिलाडी भले ही एक साल से टीम के बाहर हो लेकिन उसका नंबर किसी और खिलाडी को नहीं दिया जाता है। डेब्यू प्लेयर्स के पास नंबर चुनने के लिए केवल 30 के लगभग ही नंबर होते हैं।
युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल चाहते थे 7 नं जर्सी
अंडर - 19 के दौरान शुभमन गिल भी 7 नंबर की जर्सी चाहते थे लेकिन उन्हें 7 नं की जर्सी मिल नहीं पाई थी, जिसके कारण उन्होंने 77 नंबर की जर्सी का चयन किया था। अब भी वह 77 नं की जर्सी पहनते हैं।
2017 में शार्दुल ने पहन ली थी 10 नं की जर्सी
टीम इंडिया के आलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 2017 में सचिन के 10 नंबर वाली जर्सी पहनकर मैदान में उतर गए थे। जिसके बाद उन्हें फैंस ने ट्रोल किया था। इसके बाद उन्हें 54 नंबर की जर्सी पहननी पड़ी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।