लवलीना सेमीफाइनल में, पदक पक्का वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी हारकर ओलंपिक से बाहर

भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेंन ने शुक्रवार को चीनी ताइपे की चेन् निएन चिन को 4-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
लवलीना सेमीफाइनल में, पदक पक्का वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी हारकर ओलंपिक से बाहर
लवलीना सेमीफाइनल में, पदक पक्का वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी हारकर ओलंपिक से बाहरSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

टोक्यो। भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेंन ने शुक्रवार को चीनी ताइपे की चेन् निएन चिन को 4-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और इसके साथ ही उन्होंने देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर दिया।

यह इन खेलों में भारत का दूसरा पदक है और मुक्केबाजी में तीसरा पदक है। इससे पहले लीजेंड बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक तथा विजेंदर सिंह ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीते थे। टोक्यो ओलंपिक में इससे पहले भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने ऐतिहासिक रजत पदक जीता था।

टोक्यो 2020 के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना कांस्य पदक पक्का करने वाली भारतीय मुक्केबाज लवलीना को फाइनल में पहुंचने के लिए शीर्ष वरीयता प्राप्त तुर्की की मुक्केबाज बसेनाज़ सुर्मेनेलि का सामना करना होगा। मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन बसेनाज़ के खिलाफ लवलीना का यह मुकाबला बुधवार 4 अगस्त कौ भारतीय समयानुसार सुबह 11.00 बजे खेला जाएगा।

तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में आन सान से हारकर ओलंपिक से बाहर :

अनुभवी भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन यहां शुक्रवार को महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की आन सान से सीधे सेटों में हारने के बाद समाप्त हो गया। विश्व की नंबर एक और तीन बार की ओलंपियन दीपिका युमेनोशिमा पार्क तीरंदाजी क्षेत्र में राउंड 16 में शूटऑफ में रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) की केसिया पेरोवा को 6-5 से हराने के बाद आन सान से 0-6 से हार गईं। दीपिका इससे पहले मिश्रित टीम तीरंदाजी स्पर्धा में प्रवीण जाधव के साथ संभावित चैंपियन दक्षिण कोरिया से हार कर बाहर हो गईं थीं। दीपिका के बाहर होने के बाद अब उनके पति अतानु दास ही ओलंपिक में एकमात्र शेष भारतीय तीरंदाज हैं जो पुरुषों के व्यक्तिगत दौर में राउंड 16 में पहुंच गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com