कैच पकड़ने के मौके गंवाने से हारे मैच : डु प्लेसिस
मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के नव नियुक्त कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रविवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में कैचों के मौके गंवाने को हार का कारण बताया। डु प्लेसिस ने कहा, ''मुझे लगता है कि बल्लेबाजी सच में अच्छी थी। हमने मैच के अंतिम पलों में कैच छोड़े और ओडियन स्मिथ ने आठ गेंदों पर 25 रन बना कर मैच का रुख पलट दिया। हमने 10 रन पर उनका कैच छोड़ दिया। हम उनके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों को अंदर आते हुए देख रहे थे। कैच पकड़ने वाला मैच जीतता है। मैदान पर थोड़ी ओस थी, इसलिए गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां थोड़ी मुश्किल थी, लेकिन मेरे हिसाब से गेंदबाज गीली गेंद के साथ काफी अच्छे थे। छोटे-छोटे मार्जिन जीत-हार का कारण होते है। बहरहाल पंजाब ने सच में अच्छी तरह से लक्ष्य का पीछा किया। उन्होंने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की।"
आरसीबी के कप्तान ने कहा, '' दूसरी पारी में गेंद थोड़ी और रुक कर आई। बावजूद इसके हमने बखूबी एडजस्ट किया। हमने बीच में काफी अच्छी चीजें कीं, लेकिन आप जानते हैं कि ओडियन स्मिथ बल्ले के साथ क्या कर सकते हैं, इसलिए आपको उनके जैसे बल्लेबाजों के कैचों को पकड़ना होगा। अगर हम उन मौकों को भुनाते तो खेल पूरी तरह से अलग होता। मैं थक गया था। मुझे खुशी है कि मैंने खुद को चोट पहुंचाए बिना लंबी पारी खेली। मैंने अपनी कोहनी की चोट से उबरने में काफी समय लगाया है। पहले चार ओवर में गेंद स्विंग हो रही थी, इसलिए मैंने 10 गेंदों पर मात्र एक रन बनाया था।"
बल्लेबाजों को जाता है जीत का श्रेय : मयंक
पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु (आरसीबी) के खिलाफ रविवार को यहां 2022 आईपीएल के अपने पहले मैच में रोमांचक जीत के बाद कहा कि टीम की इस जीत का श्रेय बल्लेबाजों को जाता है। मयंक ने कहा, '' हमारे लिए दो अंक बहुत महत्वपूर्ण हैं। बहुत अच्छा विकेट था, इसलिए दोनों टीमों ने 200 से अधिक रन बनाए। एक या दो गेंद रुक कर आईं, लेकिन यह बड़ी बात नहीं है। जिस तरह से हमने खेल समाप्त किया, खिलाड़ियों को उसका श्रेय देना बनता है।" कप्तान ने कहा, ''हमने सही मौके लिए और मुझे खुशी है कि हम इसमें सफल रहे। मुझे लगता है कि हमने बेंगलुरु को 15 से 20 रन फालतू दे दिए। विराट और फाफ ने हमसे मैच छीन लिया था, लेकिन इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने का श्रेय हमारे बल्लेबाजों को जाता है। हमें अपने कौशल पर भरोसा है। बेशक कई बार दिन अच्छा नहीं होता है, लेकिन हम घबराने वाले नहीं हैं और इस मैच को देखते हुए आगे बढ़ेंगे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।