पेड़ पर चढ़े ICC अंपायर अनिल चौधरी, जानिए हैरान करने वाला कारण

क्रिकेट के मैदान पर भारत की ओर से आईसीसी पैनल में शुमार अंपायर अनिल चौधरी इस वक्त बड़ी मुश्किल में हैं।
पेड़ पर चढ़े ICC अंपायर अनिल चौधरी, जानिए हैरान करने वाला कारण
पेड़ पर चढ़े ICC अंपायर अनिल चौधरी, जानिए हैरान करने वाला कारणSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट के मैदान पर भारत की ओर से आईसीसी (ICC) पैनल में शुमार अंपायर अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) इस वक्त बड़ी मुश्किल में हैं। यह वजह किसी क्रिकेट खेल या अंपायरिंग से जुड़ी नहीं है, बल्कि वजह यह है कि उन्हें इस वक्त पेड़ पर चढ़कर या किसी छत की ऊंचई पर जाकर मोबाइल लहराते हुए देखा जा सकता है। यह काफी आश्चर्यजनक स्थिति है, लेकिन इसके पीछे मामला कुछ और है। दरअसल भारत में लॉक डाउन का दौर जारी है। कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के दिनों में यह भारतीय अंपायर अपने गांव में वक्त बिता रहे हैं, जहां खराब नेटवर्क के चलते उन्हें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

दक्षिण अफ्रीकी दौरा रद्द होने के बाद चले गए गांव

अनिल चौधरी भारत दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द होने के बाद अपने गांव की ओर चल दिए थे, 16 मार्च को उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्थित अपने गांव डांगरोल में पहुंचे।

अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने पीटीआई से बात कर बताया कि, मैं 16 मार्च को अपने दोनों बेटों के साथ गांव में था, मैं काफी दिनों बाद गांव आया था, इसलिए मैंने 1 सप्ताह यहां रुकने का फैसला किया था, लेकिन इसके बाद लॉक डाउन हो गया। जिसका मैं पूरी तरह से पालन कर रहा हूं, मेरी मां और पत्नी दिल्ली में रह रही हैं।

Umpire Anil Chaudhary
Umpire Anil ChaudharySocial Media

गांव में लोगों को कर रहे जागरूक

अनिल चौधरी गांव में लोगों को इस महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने का संदेश दे रहे हैं, लेकिन मोबाइल नेटवर्क की समस्या के चलते विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने से वंचित हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वर्कशॉप भी शामिल है।

मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे अनिल चौधरी

आईसीसी के अंपायर पैनल में शुमार अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने बताया कि गांव में नेटवर्क सबसे बड़ी समस्या है। हम किसी से बात नहीं कर सकते, इंटरनेट का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते, इसके लिए उन्हें गांव से बाहर या किसी खास छत या पेड़ पर चढ़कर मोबाइल का इस्तेमाल करना पड़ता है।

बच्चों की पढ़ाई है बड़ी समस्या

उन्होंने इस वक्त सबसे बड़ी समस्या बच्चों की पढ़ाई को बताया, उन्होंने कहा गांव में ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं, लेकिन दिल्ली, रुड़की, देहरादून आदि शहरों में पढ़ने वाले ऑनलाइन कक्षाएं नहीं ले पा रहे हैं, मेरा बेटा हिंदू कॉलेज में पढ़ता है, उसकी भी ऑनलाइन क्लासेज चल रही है, लेकिन मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण मजबूरन पढ़ाई नहीं हो पा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com