ग्लोबल चेस लीग में दिखेंगे लिरेन, कार्लसन, आनंद

टेक महिंद्रा और फिडे के तत्वावधान में आयोजित ग्लोबल चेस लीग के उद्घाटन संस्करण में विश्व चैंपियन डिंग लिरेन, मैगनस कार्लसन, विश्वनाथन आनंद और चार बार की महिला विश्व चैंपियन हू यिफान नजर आएगी।
ग्लोबल चेस लीग में दिखेंगे लिरेन, कार्लसन, आनंद
ग्लोबल चेस लीग में दिखेंगे लिरेन, कार्लसन, आनंदSocial Media
Published on
2 min read

नई दिल्ली। टेक महिंद्रा और फिडे के तत्वावधान में आयोजित ग्लोबल चेस लीग (जीसीएल) के उद्घाटन संस्करण में विश्व चैंपियन डिंग लिरेन, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन, पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और चार बार की महिला विश्व चैंपियन हू यिफान नजर आयेंगी। आयोजकों ने मंगलवार को जीसीएल में हिस्सा ले रहे 37 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करते हुए बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जून को दुबई चेस एंड कल्चर क्लब में होगी, जबकि इसका समापन दो जुलाई को होगा।

पिछले माह यान निपोमनिशी को हराकर विश्व चैंपियन बनने वाले ग्रैंडमास्टर लिरेन ने कहा, "जिस क्षण से मैंने जीसीएल के बारे में सुना, यह एक शानदार अवसर मालूम हुआ। मैं इसमें हिस्सा लेने के लिये उत्सुक था। न केवल यह एक दिलचस्प प्रारूप है, बल्कि एक आइकन खिलाड़ी के रूप में मुझे खेल के विकास में योगदान करने का मौका मिल रहा है। यह एक रोमांचक अवधारणा है, जो आने वाले वर्षों में शतरंज की दुनिया का चेहरा बदल देगी।”

पांच बार के विश्व चैंपियन कार्लसन ने कहा, "ग्लोबल चेस लीग शतरंज का एक शानदार नया आयोजन है। इस तरह का आयोजन पहले कभी नहीं हुआ है। मैं इस अद्वितीय मिश्रित टीम फॉर्मेट इवेंट का हिस्सा बनकर खुश हूं। शतरंज दुनिया भर में खेला जाता है, लेकिन इसे दर्शकों के लिये लोकप्रिय खेल के रूप में अन्य प्रमुख खेलों की बराबरी करने की जरूरत है। मुझे आशा है कि जीसीएल इसमें महत्वपूर्ण योगदान देगा।"

जीसीएल का आयोजन मिश्रित टीम प्रारूप में होगा। प्रत्येक टीम में कम से कम दो महिला खिलाड़ियों सहित छह खिलाड़ी होंगे। प्रतियोगिता में रोमांच लाने के लिये 2021 विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव, 2008 ब्लिट्ज शतरंज विश्व चैंपियन लीनियर डोमिंग्वेज़, तीन बार ब्लिट्ज शतरंज विश्व चैंपियन अलेक्जेंडर ग्रिश्चुक और 2018 विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन डेनियल दुबोव भी जीसीएल में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा यह प्रतियोगिता आर प्रागनानंदा और निहाल सरीन जैसे अंडर-21 सितारों को भी अपनी चमक बिखेरने का मौका देगी।

जीसीएल में भाग लेने वाले पुरुष खिलाड़ी : डिंग लिरेन, विश्वनाथन आनंद, नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव, लीनियर डोमिंग्वेज़, अलेक्जेंडर ग्रिश्चुक, डेनियल दुबोव, विदित गुजराती, गुकेश डी, अर्जुन एरिगैसी, शाहरियार मामेदयारोव, तैमूर रज्जाबोव, यी वेई, यू यांग्यी, मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव, रिचर्ड रैपर्ट, किरिल शेवचेंको, जन-क्रिज़्स्तोफ़ डूडा, सलेम सालेह।

महिला खिलाड़ी : होउ यिफान, कोनेरू हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, कतेरीना लैग्नो, एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक, टैन झोंग्यी, नाना डजग्निडेज़, बेला खोतेनाश्विली, नीनो बत्सियाश्विली, इरीना क्रश, पोलीना शुवालोवा, एलिज़ाबेथ पैहत्ज़।

अंडर-21 खिलाड़ी : आर प्रागनानंदा, रौनक साधवानी, निहाल सरीन, जोनास बुहल बजेरे, जावोखिर सिंदरोव, एंड्री एसिपेंको।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com