SAFF Championship : सेमीफाइनल में भारत से भिड़ेगा लेबनान
बेंगलुरु। लेबनान ने हसन मातूक के गोल से सैफ चैंपियनशिप 2023 में मालदीव को 1-0 से हराकर ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। श्री कांतीरवा स्टेडियम पर मातूक ने 24वें मिनट में ही गोल जमा दिया, जो लेबनान की जीत के लिये निर्णायक साबित हुआ। लेबनान अब शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में भारत का सामना करेगा। भारत और लेबनान इससे पहले भुवनेश्वर में खेले गये इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में भी आमने-सामने आये थे जहां भारत ने बाजी मारी थी।
फीफा रैंकिंग में 154वें स्थान पर मौजूद मालदीव को 99वें रैंक वाली लेबनान के खिलाफ उलटफेर की उम्मीद थी, हालांकि हसन के गोल के कारण लेबनान ने दक्षिण एशियाई देश के विरुद्ध अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा। मैच की सकारात्मक शुरुआत करने वाले लेबनान ने 55 प्रतिशत समय तक गेंद पर कब्जा रखा। लगातार प्रयासों के बाद 24वें मिनट में गतिरोध टूटा और कप्तान हसन ने पेनल्टी बॉक्स के बाहर मिली फ्री किक को मैच के एकमात्र गोल में बदल दिया।
लेबनान ने दूसरे हाफ में अपनी बढ़त दोगुनी करने के कई प्रयास किये लेकिन गोलकीपर हुसैन शरीफ ने दर्शनीय रक्षण कर मालदीव की हार का अंतर नहीं बढ़ने दिया। मालदीव ने अपना सैफ चैंपियनशिप अभियान तीन मैचों में केवल एक जीत के साथ समाप्त किया।
भूटान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा बंगलादेश :
बंगलादेश ने सैफ चैंपियनशिप 2023 के आखिरी ग्रुप चरण मुकाबले में बुधवार को भूटान पर 3-1 की जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। श्री कांतीरवा स्टेडियम पर खेले गये करो या मरो मुकाबले में सेंदा दोर्जी ने 12वें मिनट में गोल दागकर भूटान को बढ़त दिलाई, लेकिन बंगलादेश ने शेख मुरसलीन (21वां मिनट) और राकिब हुसैन (36वां मिनट) के गोलों की मदद से जीत हासिल कर ली। फुंटशो जिगमे (30वां मिनट) का आत्मघाती गोल नेपाल के जख्म पर नमक साबित हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।