SAFF Championship : लेबनान ने पूर्व चैंपियन बंगलादेश को हराया
बेंगलुरु। लेबनान ने सैफ चैंपियनशिप 2023 के अपने शुरुआती ग्रुप बी मैच में गुरुवार को पूर्व चैंपियन बंगलादेश को 2-0 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए। श्री कांतीरवा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में हसन मातूक (79वां मिनट) और खलील बदर (90+6वां मिनट) ने मैच के आखिरी मिनटों में गोल दागकर बंगलादेश की हार पर मुहर लगायी।
बंगलादेश के लिये मैच का सबसे अच्छा मौका 59वें मिनट में आया। मिडफील्ड से आये पास ने मोहम्मद फैसल अहमद फहीम को लेबनान के गोलकीपर अली सबेह के आमने-सामने खड़ा कर दिया। फैसल के पास अली सबेह को छकाकर अपनी टीम का खाता खोलने का अवसर था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके।
यह मुकाबला गोलरहित ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन बंगलादेश के केंद्रीय डिफेंडर तारिक रेहान काजी की 79वें मिनट की गलती उनकी टीम को महंगी पड़ी। जैसे ही तारिक काजी ने पीछे से खेलने का प्रयास किया, बॉल करीम डारविच के पास गिरी और शानदार ड्रिबलिंग के बाद बॉल हसन मातूक को पास। हसन ने धैर्य बनाये रखा और अनीसुर रहमान को छकाकर लेबनान का पहला गोल कर दिया।
खलील बदर ने अतिरिक्त समय में दाईं ओर से ज़ैन अल आबिदीन फ़रान की मदद से बंगलादेशी गोलपोस्ट को खाली पाकर लेबनान का दूसरा गोल किया, जिसने बंगलादेश की हार का अंतर दोगुना कर दिया। फीफा रैंकिंग में 99वें स्थान पर मौजूद लेबनान उन दो टीमों में से एक है जो निमंत्रण पर पहली बार सैफ चैंपियनशिप में खेल रही हैं। लेबनान अब 25 जून को भूटान से जबकि बंगलादेश मालदीव से भिड़ेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।