Yashpal Sharma Died: प्रख्यात खिलाड़ी यशपाल के निधन पर नेताओं का शोक संदेश

Yashpal Sharma Died: भारतीय क्रिकेट टीम के एक पूर्व खिलाड़ी को भी हार्ट अटैक आने से निधन हो गया है। उनके निधन पर राष्ट्रपति समेत कुछ नेताओं ने दुख व्‍यक्‍त किया है।
Yashpal Sharma Died: प्रख्यात खिलाड़ी यशपाल के निधन पर नेताओं का शोक संदेश
Yashpal Sharma Died: प्रख्यात खिलाड़ी यशपाल के निधन पर नेताओं का शोक संदेशSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

Yashpal Sharma Died: जहां देशभर में घातक कोरोना वायरस का कहर कम है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, इस बीच दिल का दौरा पड़ने से कई लोगों की जान जा रही है। अब आज ही भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रख्यात खिलाड़ी यशपाल शर्मा को भी हार्ट अटैक आने से निधन हो गया है। उनके निधन पर राष्ट्रपति व कुछ नेताओं ने दुख व्‍यक्‍त किया है।

यशपाल शर्मा के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ :

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट के जरिए पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर दुख जताया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा- क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। 1983 क्रिकेट विश्व कप में प्रमुख मैचों के दौरान उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन ने क्रिकेट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत में से एक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके परिवार, अनुयायियों और टीम के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।

निशंक ने भी जताया दुख :

प्रख्यात क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य श्री यशपाल शर्मा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। असह्य दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मैं भगवान बद्री केदार जी से पुण्य आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। ऊं शांति।।

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक

क्रिकेट का विश्वकप जीतकर 1983 में पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराने वाली विश्व-चैंपियन भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी यशपाल शर्मा जी के निधन की खबर दु:खद है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि। ईश्वर से प्रार्थना है कि दुःख की इस घड़ी में परिवारजनों और प्रशंसकों को संबल प्रदान करें।

हरियाण के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा

बता दें कि, यशपाल शर्मा 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम सदस्य रहे थे और उन्‍होंने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करियर में कुल 37 टेस्ट और 42 वनडे मुकाबलें खेले थे, यशपाल शर्मा भारतीय टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com