मुंबई। जब आप 62 और 167 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो जाते हो तो फोकस बल्लेबाजों पर होना स्वाभाविक है, जो विरोधी टीम की गेंदबाजी और परिस्थितियों के आगे बिखर जाते हैं। यहां पर गेंदबाजी की बात ही नहीं है क्योंकि जब आप विरोधी टीम के बल्लेबाज उसी पिच पर 325 और 276 पर 7 जैसा स्कोर बना देते हों। जब आप मेहमान टीम के तौर पर भारत जैसे गेंदबाजी आक्रमण और इन परिस्थितियों में खेलते हो तो बल्लेबाजों के लिए करने के लिए कुछ नहीं रह जाता है जब आप मेजबान टीम के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने देते हो।
न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लेथम को हालांकि अपने बल्लेबाजों और विशेष रूप से रॉस टेलर के बारे में बात करते हुए पाया गया। दूसरी पारी में टेलर का दृष्टिकोण, जहां उन्होंने स्पिनरों पर हमला करने की कोशिश की और ऐसा करने में विफल रहे। उनकी इस कोशिश को विल समरविल की वापसी की तुलना में ज्यादा आलोचना मिली, जो भारत में एक सीरीज में बिना कोई विकेट लिए 50 ओवर फेंकने वाले एकमात्र स्पिनर हैं।
लेथम ने कहा, टेस्ट दौरे पर कुछ छोटी सकारात्मक चीजें भी थीं, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से बहुत दूर। एजाज पटेल, विल यंग, रचिन रविंद्र दुनिया के इस हिस्से में उनका पहली बार खेलना, उनका हमारे लिए अलग-अलग समय पर कदम रखना और पूरी सीरीज में योगदान देना लाजवाब था। न्यूजीलैंड क्रिकेट की गहराई के लिए इन परिस्थितियों में अधिक अच्छा प्रदर्शन करना बहुत अच्छा है।
उन्होंने कहा, जितना अधिक आप दुनिया के इस हिस्से में खेलते हैं, उतना ही आप सीखते हैं और अपने खेल को विकसित करने में सक्षम होते हैं। जाहिर तौर पर उन लोगों के लिए सुखद है, लेकिन बाक़ी सभी के लिए भी सीखने की जरूरत है। ताकि अगली बार हम यहां हों, तो उन सीखों को अमल में लाया जा सके।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।