मुंबई। पिछले सीजन आईपीएल और टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के प्रतिभाशाली बल्लेबाज निकोलस पूरन इस साल आईपीएल में अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं। इस साल उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा है। क्रिकइंफ़ो से बातचीत में उन्होंने आईपीएल की तैयारियों के बारे में बात की।
आप इस साल आईपीएल में वेस्टइंडीज के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। क्या इससे आपके ऊपर कुछ दबाव भी होगा, यह पूछने पर पूरन ने कहा एक प्रोफ़ेशनल खिलाड़ी के रूप में ऐसा कभी-कभार होता है, खासकर तब जब आप अच्छा नहीं कर रहे होते हो। तब मीडिया आपको टारगेट करती है और फ़ैंस भी आपकी आलोचना करते हैं। लेकिन एक प्रोफ़ेशनल खिलाड़ी के रूप में आपको इससे ऊपर उठकर टीम के लिए खेलना होता है।
आपका पिछला सीजन कुछ खास अच्छा नहीं गया था और आपने पंजाब किंग्स के लिए सिर्फ 7.75 की औसत से रन बनाए थे। क्या आपको लगता है कि आपको इस सीजन में खुद को साबित करना होगा, उन्होंने कहा, ''नहीं, ऐसा नहीं है। सिर्फ एक सीजन खराब जाने से मैं खिलाड़ी के रूप में बदल नहीं जाऊंगा। मैं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में काफ़ी अच्छा कर रहा हूं और सब इसे देख भी रहे हैं। सनराइजर्स ने मेरे ऊपर पैसा निवेश किया है और मैं बेहतर प्रदर्शन कर उसे उन्हें वापस देना चाहता हूं।
ऐसी चीजें होती रहती हैं। सभी के करियर में ऐसा दौर आता है। पिछले साल पहले मैच में मैं पहली ही गेंद पर आउट हो गया। अगले मैच में मैं दूसरी गेंद पर शून्य पर आउट हुआ। तीसरे मैच में मुझे एक भी गेंद खेलने को नहीं मिला और मैं रन आउट हो गया। (हंसते हुए) लेकिन अब मैं उस बारे में अधिक नहीं सोच रहा हूं। मैं अब पहले से बेहतर खिलाड़ी हूं और मैंने पिछले सीजन से काफ़ी कुछ सीखा है।
तकनीक के बारे में पूछने पर पूरन ने कहा, ''सभी खिलाड़ियों में कुछ न कुछ तकनीकी दिक्कत होती है, लेकिन मेरे लिए यह मानसिक अधिक था। एक बार अगर मैं अपने जोन में पहुंच गया, तो सब कुछ अच्छा होगा। पिछले कुछ अंतर्राष्ट्रीय मैचों से मैं उस माइंडसेट में आ गया हूं, जिसमें मुझे पता है कि मुझे क्या करना है। उम्मीद है कि यह जारी रहेगा और लोग यह कहना बंद करेंगे कि मुझे अभी खुद को साबित करना है।''
आपने पंजाब किंग्स के लिए नंबर तीन, चार और पांच सभी पर बल्लेबाजी की जबकि गयाना वॉरियर्स के लिए आप सीपीएल में निचले क्रम पर आए। तो आप कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, पूरन ने कहा, ''मैंने अभी वेस्टइंडीज के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना शुरू किया है और मुझे उसमें सफलता भी मिली है। मैं इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करना पसंद कर रहा हूं, और वह कर रहा हूं, जो टीम की जरूरत है। हालांकि मैं किसी नंबर पर खेल सकता हूं और अपना सौ फ़ीसदी दूंगा। मेरा कोई फेवरेट पोजीशन नहीं है। मुझे पता है कि मैं किसी भी नंबर पर खेलकर टीम के लिए अपना योगदान दे सकता हूं।
नंबर तीन और नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करने में अंतर के बारे में पूछने पर पूरन ने कहा, ''बहुत अंतर है। नंबर तीन पर आपको कभी-कभी पावरप्ले में ही बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ता है और तब गेंद स्विंग कर रही होती है। आप एक-दो गेंद खेलने के बाद आक्रामक हो सकते हैं क्योंकि अधिकतर फील्डर 30 गज के घेरे के अंदर होते हैं। वहीं 10वें या 15वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आना अलग चुनौती है। अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि कोई भी सलामी बल्लेबाज पारी खत्म करके नहीं जाता है। मेरे लिए यह विविधता को अपनाने जैसा है। हालांकि मैं कहूंगा कि शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना पारी के अंत में बल्लेबाजी करने से अधिक सरल है।
पूरन ने साथ ही कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद में ब्रायन लारा भी बल्लेबाजी कोच के रूप में जुड़े हैं। हां, हमारी हाल में ही एक-दो बार बात भी हुई है। वह बेहतरीन हैं। मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। एक इंडो-कैरेबियन खिलाड़ी के रूप में आप भारत से कितना जुड़ाव महसूस करते हैं, उन्होंने कहा, ''हां, मैं जरूर एक जुड़ाव महसूस करता हूं। वास्तव में मुझे यहां घर जैसा लगता है। यहां के लोग काफी अच्छे हैं, जो आपको घर जैसा महसूस कराते हैं। मैं हिंदी सीखना और भारतीय खाना पसंद करता हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।