Lasith Malinga (लसिथ मलिंगा)
Lasith Malinga (लसिथ मलिंगा)Social Media

लसिथ मलिंगा आईपीएल नहीं खेलेंगे, इस गेंदबाज को मिलेगी जगह

आईपीएल में सफल टीम मुंबई इंडियंस में अब श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गेंदबाज़ी करते नहीं दिखेंगे। गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को मिलेगी जगह...
Published on

राज एक्सप्रेस। आईपीएल में सफल टीम मुंबई इंडियंस में अब श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गेंदबाज़ी करते नहीं दिखेंगे। उन्होंने निजी कारणों के चलते आईपीएल से किनारा कर लिया है। वैश्विक महामारी के चलते इस बार आईपीएल दुबई में खेला जा रहा है। जिसका आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होगा। लसिथ मलिंगा की जगह मुंबई इंडियंस की टीम में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को जगह दी जा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लसित मलिंगा फिलहाल आईपीएल नहीं खेलना चाहते, वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं।

मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने दी जानकारी

मुंबई इंडियंस टीम से मिली जानकारी के मुताबिक लसित मलिंगा ने निजी कारणों के चलते आईपीएल से नाम वापस ले लिया है। वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक मलिंगा के पिता बीमार हैं और उनकी सर्जरी हो सकती है, मलिंगा श्रीलंका में अपने पिता के साथ रहना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पिछले महीने टीम के साथ दुबई नहीं जाने का फैसला किया है। मलिंगा श्रीलंका के साथ-साथ मुंबई इंडियंस टीम के भी महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे हैं, उन्होंने कई मैचों में मुंबई इंडियंस को सफलता दिलाई है।

जेम्स पैटिंसन को मिली टीम में जगह
लसिथ मलिंगा की जगह आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बन सकते हैं टीम के मालिक आकाश अंबानी ने उनका स्वागत किया और कहा कि जेम्स हमारे साथ फिट होने के लिए सही खिलाड़ी हैं और आईपीएल में तेज गेंदबाजों के उपलब्ध विकल्पों में शामिल होंगे। आईपीएल में अब तक जेम्स पैटिंसन ने डेब्यू नहीं किया है। हालांकि वह पहले कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं, कुल मिलाकर उन्होंने केवल 39 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.12 की औसत से 47 विकेट हासिल किए हैं।

मुंबई इंडियंस की आईपीएल टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेनघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, नाथन कूल्टर नाइल, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, जेम्स पैटिंसन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com