World Championships : लक्ष्य तीसरे दौर में, सिंधु बाहर
World Championships : लक्ष्य तीसरे दौर में, सिंधु बाहरSocial Media

World Championships : लक्ष्य तीसरे दौर में, सिंधु बाहर

भारत के लक्ष्य सेन ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में मंगलवार को कोरिया के जियोन ह्यूक जिन पर आसान जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
Published on

हाइलाइट्स :

  • बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप।

  • लक्ष्य सेन ने कोरिया के जियोन ह्यूक जिन पर आसान जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

  • पीवी सिंधु हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं हैं।

कोपनहेगन। भारत के युवा प्रतिभावान शटलर लक्ष्य सेन ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में मंगलवार को कोरिया के जियोन ह्यूक जिन पर आसान जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली, हालांकि 2019 गोल्ड मेडलिस्ट पीवी सिंधु हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं।

साल 2021 में कांस्य पदक जीतने वाले लक्ष्य ने मात्र 36 मिनट चले मुकाबले में अपने कोरियाई प्रतिद्वंदी को 21-11, 21-12 से हराया। भारत के 11वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अगले दौर में थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न और ब्राज़ील के य्गोर कोल्हो में से किसी एक से भिड़ेंगे। दूसरी ओर, महिला युगल के पहले दौर में बाई मिलने के बाद पांच बार की विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट सिंधु दूसरे दौर में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा से 21-14, 21-14 से हारकर बाहर हो गयीं।

यह ह्यूक जिन के खिलाफ लक्ष्य का दूसरा मुकाबला था, जबकि इससे पहले एशियाई टीम चैंपियनशिप 2022 में कोरियाई खिलाड़ी ने लक्ष्य पर जीत हासिल की थी। इस बार हालांकि भारतीय खिलाड़ी पहले मिनट से ही हावी रहे। उन्होंने पहले गेम में 5-1 की बढ़त के साथ शुरुआत की और कोरियाई खिलाड़ी की कोशिशों के बावजूद लगातार प्रहार करते हुए ब्रेक तक 11-6 से आगे रहे।

उन्होंने लंबी रैलियों में चौकसी दिखाई और सही समय आने पर ज़ोरदार प्रहार करके अंक अर्जित किया। लक्ष्य ने 18-11 की बढ़त मिलने के बाद लगातार तीन पॉइंट स्कोर करते हुए पहला गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में भी ह्यूक जिन के खाता खोलने तक लक्ष्य चार अंक की बढ़त बना चुके थे। रैलियों में संयम दिखाने वाले लक्ष्य ने कोर्ट के बीच में एक सटीक स्मैश मारकर ब्रेक तक छह अंक की बढ़त बनाई। ब्रेक के बाद उन्होंने अनुशासन के साथ खेलते हुए 20-11 की बढ़त बनायी। लक्ष्य की जीत से पहले ह्यूक जिन ने एक पॉइंट अपनी झोली में डाला लेकिन दूसरी कोशिश में भारतीय शटलर विजयी अंक अर्जित करने में सफल रहे।

इस बीच, नीदरलैंड की डेबरा जिल और शेरिल सीनेन ने महिला युगल मैच में अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम की भारतीय जोड़ी को 57 मिनट में 21-14, 11-21, 21-14 से मात दी। मिश्रित युगल प्रतियोगिता में जर्मनी के जोन्स जैनसेन और लिंडा एफ्लर ने भारत के वेंकट प्रसाद और जूही देवांगन को मात्र 24 मिनट में 21-12, 21-11 से हराया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com