चोटिल होने के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं काइल जेमीसन
चोटिल होने के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं काइल जेमीसनSocial Media

चोटिल होने के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं काइल जेमीसन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर नहीं उतर पाएं। उनकी पीठ के निचले हिस्से में काफी दर्द हो रहा था।
Published on

नॉटिंघम। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर नहीं उतर पाएं। वह तीसरे दिन 17वें ओवर के दौरान मैदान से बाहर चले गए। उनकी पीठ के निचले हिस्से में काफी दर्द हो रहा था। अब उनके इस दर्द की एमआरआई स्कैन किया जाएगा, ताकि चोट की गंभीरता का पता लगाया जा सके।

हालांकि जब जेमीसन मैदान पर थे, तब भी न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के बल्लेबाजों को तेज गति से रन बनाने से नहीं रोक पाई। इंग्लैंड ने कुल 383 रन बनाए। जेमीसन गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने अपने स्पेल में चार रन प्रति ओवर के दर से रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं लिया। दो साल पहले जेमीसन ने न्यूजीलैंड के लिए पहला टेस्ट खेला था। अपने पदार्पण के बाद से यह उनका सबसे महंगा गेंदबाजी प्रदर्शन है।

पिछले दो सालों में जेमीसन न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की एक जरूरी हिस्सा हैं। पिछले 17 टेस्ट में सिर्फ एक टेस्ट ऐसा रहा, जहां जेमीसन टीम का हिस्सा नहीं थे। उनके 16 मैचों के टेस्ट करियर में 20 से कम की औसत है। कुछ दिन पहले ही वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर तीन के गेंदबाज थे। उनके डेब्यू के बाद से जेमीसन को कभी भी कोई गंभीर चोट नहीं लगी है।

दूसरे टेस्ट के खत्म होने के एक सप्ताह बाद तीसरा टेस्ट शुरू होगा। अगर जेमीसन नहीं खेल पाते हैं तो न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट में नील वैगनर को टीम में शामिल कर सकता है। इससे पहले केन विलियमसन भी कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे।

एंडरसन ने टेस्ट में पूरे किए 650 विकेट :

स्विंग गेंदबाजी के बेताज बादशाह इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने अपने शानदार क्रिकेट करियर में एक और कीर्तिमान रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट पूरे कर लिए हैं। एंडरसन ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टॉम लैथम को आउट करते हुए यह कीर्तिमान रचा। एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर के 171 मैचों में 318 पारियां खेली हैं जिनमें उन्होंने 26.47 के औसत से 650 विकेट लिये हैं। इस दौरान उन्होंने 31 बार पांच विकेट और तीन बार दस विकेट लिये हैं। एशेज 2021-22 में इंग्लैंड की 4-0 की करारी हार के बाद एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन मैकुलम-स्टोक्स एरा में दोनों गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिये वापसी की है। एंडरसन ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अब तक दो मैचों में 10 विकेट निकाले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com