बंगलादेश पर रोमांंचक जीत के साथ फाइनल में कुवैत
बंगलादेश पर रोमांंचक जीत के साथ फाइनल में कुवैतSocial Media

बंगलादेश पर रोमांंचक जीत के साथ फाइनल में कुवैत

अब्दुल्लाह अल-बुलूशी के दर्शनीय गोल की बदौलत कुवैत ने सैफ चैंपियनशिप के रोमांचक सेमीफाइनल में शनिवार को बंगलादेश पर 1-0 की जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली।
Published on

बेंगलुरू। अब्दुल्लाह अल-बुलूशी के दर्शनीय गोल की बदौलत कुवैत ने सैफ चैंपियनशिप के रोमांचक सेमीफाइनल में शनिवार को बंगलादेश पर 1-0 की जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली। श्री कांतीरवा स्टेडियम पर खेले गये गलाकाट मुकाबले में 192वीं रैंक वाले बंगलादेश ने 141वीं रैंक वाली कुवैत को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अल-बुलूशी (105+2वां मिनट) ने अतिरिक्त समय में गोल जमाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

मुकाबले के पहले हाफ में कुवैत का दबदबा रहा। विशेष निमंत्रण पर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही पश्चिम एशियाई टीम ने गेंद ज्यादातर अपने कब्ज़े में रखी, लेकिन बंगलादेश के चौकस डिफेंस ने उसे खाता खोलने का कोई मौका नहीं दिया। राकिब हुसैन ने भी 45+1वें मिनट सहित कुवैत के गोल पर दो निशाने लगाये, लेकिन उनमें से एक भी बंगलादेश को बढ़त नहीं दिला सका।

कुवैत के दबदबे के बीच राकिब ने 54वें मिनट में भी कुवैत के गोलपोस्ट पर एक निशाना लगाया लेकिन वह प्रयास साइडबार के करीब से निकल गया। राकिब के प्रयासों के बीच बंगलादेश के गोलकीपर अनीसुर रहमान ज़िको ने 64वें मिनट में कुवैत के दो दर्शनीय फ्रीकिक रोके। इंजरी टाइम में भी दोनों टीमों का खाता न खुलने के कारण मुकाबले में 30 मिनट और जोड़े गये।

अनीसुर रहमान ने 99वें मिनट में कुवैत के लगातार दो प्रयास रोके, लेकिन कुवैत की बेरोक आक्रामकता आखिरकार उनपर भारी पड़ी। अतिरिक्त समय में हाफ टाइम होने ही वाला था कि डिफेंडर अल-बुलूशी गेंद को लेकर बंगलादेश के गोल की ओर दौड़ पड़े। अल-बुलूशी की फुर्ती ने अनीसुर रहमान को गेंद रोकने का कोई मौका नहीं दिया और कुवैत को 1-0 की निर्णायक बढ़त मिल गयी।

बंगलादेश ने रहमत मिया, सुमन रेजा और राबीउल हसन के रूप में तीन स्थानापन्न खिलाड़ी फील्ड पर उतारे लेकिन यह उसके काम न आया। बंगलादेश को उसका आखिरी मौका 117वें मिनट में बिस्वनाथ घोष के लॉन्ग पास से मिला, हालांकि राकिब इस बार भी कुवैत के गोलकीपर को पार नहीं कर सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com