पॉजिटिव पाए गए क्रुणाल पांड्या, भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी 20 स्थगित

ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी 20 मैच एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।
पॉजिटिव पाए गए क्रुणाल पांड्या, भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी 20 स्थगित
पॉजिटिव पाए गए क्रुणाल पांड्या, भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी 20 स्थगितSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

कोलंबो। ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने के बाद भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी 20 मैच एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है, और यह मैच अब 28 जुलाई बुधवार को खेला जाएगा। मैच से पहले मंगलवार सुबह किये गए टेस्ट में आलराउंडर कुणाल पांड्या (Krunal Pandya) पॉजिटिव पाए गए। भारतीय मेडिकल टीम ने आठ सदस्यों की पहचान की है जो उनके नजदीकी संपर्क में थे। पूरे भारतीय दल का आरटी-पीसीआर टेस्ट आज ही कराया जा रहा है ताकि यह पता लग सके कि टीम के और सदस्य तो इसके शिकार नहीं हैं।

इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टेस्ट टीम में भी कोरोना के मामले सामने आए थे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इसकी चपेट में आए थे। जिस कारण वह डरहम में हुए अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि निगेटिव रिपोर्ट आने और क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद वह टीम से जुड़ गए थे। हाल ही में 22 जुलाई को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भी कोरोना वायरस की वजह से सस्पेंड करना पड़ा था। दरअसल, दूसरे वनडे मैच में टॉस के तुरंत बाद जैसे ही कोरोना का केस मिला तो दोनों टीमों के खेमे में हड़कंप मच गया। पहली गेंद फेंकने से ठीक कुछ मिनट पहले मैच को रद्द करने की घोषणा हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com