अपने बुरे दौर से कोहली जरूर बाहर आएंगे : जयवर्धने
अपने बुरे दौर से कोहली जरूर बाहर आएंगे : जयवर्धनेSocial Media

अपने बुरे दौर से कोहली जरूर बाहर आएंगे : जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा है कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनके पास खराब फ़ॉर्म से बाहर निकलने के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं।
Published on

दुबई। श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा है कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनके पास खराब फ़ॉर्म से बाहर निकलने के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं। दुबई और शारजाह में शुरू हो रहे एशिया कप के 15 सदस्य टीम में विराट कोहली और केएल राहुल का चयन हुआ है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक किया जाएगा। हालिया समय में कोहली अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे खराब फ़ॉर्म से गुजर रहे हैं। नवंबर 2019 के बाद से उन्होंने अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है। जुलाई में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छह पारियां खेली थी, जिसमें एक टेस्ट, दो वनडे और तीन टी20 मैच शामिल थे। इस दौरान वह सिर्फ 76 रन ही बना पाए थे। इसके बाद कोहली को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के दौरे पर आराम दिया गया।

आईसीसी रिव्यू शो के ताजा एपिसोड में जयवर्धने ने कहा,''विराट इस समय जिस दौर से गुजर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मेरा मानना है कि विराट के पास इससे बाहर निकलने के लिए पर्याप्त रास्ते हैं। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है और मुझे यकीन है कि वह इससे उबर भी जाएंगे। क्लास स्थायी है और फ़ॉर्म अस्थायी है।''

राहुल ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी और इससे उबरने के दौरान कोरोना संक्रमित होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भाग नहीं लिया था। एशिया कप के दौरान वह उपकप्तान के रूप में टीम में वापसी कर रहे हैं। जयवर्धने के अनुसार हाल में राहुल ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है और यह उनके लिए नकारात्मक पक्ष साबित हो सकता है।

जयवर्धने ने इस संदर्भ में कहा,''क्रिकेट से इतने समय तक राहुल का दूर रहना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। उन्हें जितनी जल्दी क्रिकेट खेलने का अवसर मिल जाए, उतना ही अच्छा है। यह राहुल और भारतीय टीम के लिए बहुत जरूरी है।'' श्रीलंका के पूर्व कप्तान को लगता है कि भारत को एक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। अगर राहुल प्रभावशाली वापसी नहीं करते हैं तो भारत को ऋषभ पंत के विकल्प के साथ जाना चाहिए। पंत ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दो बार ओपनिंग की थी।''भले ही उन्होंने (पंत ने) घरेलू क्रिकेट में भी ज्यादा बार ओपन नहीं किया है, लेकिन उनके पास सलामी बल्लेबाजी करने की क्षमता है। वह जहां भी बल्लेबाजी करें, आप उनके खेल को नहीं बदलने वाले हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com