आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कोहली पर जुर्माना
आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कोहली पर जुर्मानाSocial Media

आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कोहली पर जुर्माना

आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ हुए आईपीएल मुकाबले के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
Published on

बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन किया।

बयान में घटना की पूरी जानकारी नहीं दी गयी, हालांकि यह अनुमान लगाया जा सकता है कि (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली ने सीएसके के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दूबे के आउट होने पर अति उत्साही जश्न मनाया, जिसके कारण उन पर यह जुर्माना लगाया गया। दूबे ने 27 गेंद पर 52 रन की पारी खेलकर सीएसके को 20 ओवर में 226 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया, जिसके जवाब में आरसीबी 218 रन ही बना सकी। कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत अपना अपराध स्वीकार किया।

बयान में कहा गया कि आचार संहिता के स्तर-1 के उल्लंघन के लिये मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है। आरसीबी का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मोहाली में पंजाब किंग्स के साथ होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम :

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभु देसाई, अनुज रावत, मनोज भांडगे, महिपाल लोमरोर, डेविड विली, सिद्दार्थ कौल, सोनू यादव, राजन कुमार, अविनाश सिंह, फिन एलेन, हिमांशु शर्मा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com