जानें IPL 2021 ऑक्शन के लिए दर्ज 1097 क्रिकेटर्स में से किस देश के कितने
हाईलाइट्स –
एसोसिएट क्रिकेटर्स - 27
इंटरनेशनल कैप्ड क्रिकेटर्स -186
अनकैप्ड इंडियन क्रिकेटर्स - 743
राज एक्सप्रेस। IPL14 की नीलामी के लिए अंतिम तारीख 4 फरवरी गुरुवार तक तीन कम पूरे दो हजार यानी कि 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टैस्ट मैच के एक दिन बाद 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। ऑक्शन चेन्नई में 3 बजे से होगा।
क्रिकेटर्स की कैटेगरी -
जारी कुल रजिस्टर्ड क्रिकेटर्स की लिस्ट में 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
भारत की ओर से खेल चुके (कैप्ड इंडियन - 21)
इंटरनेशनल कैप्ड क्रिकेटर्स -186
एसोसिएट क्रिकेटर्स - 27
अनकैप्ड इंडियन क्रिकेटर्स - 743
अनकैप्ड इंटरनेशनल क्रिकेटर्स – 68
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने कम से कम 1 IPL मैच खेला हो - 50
ओवरसीज अनकैप्ड खिलाड़ी जिन्होंने कम से कम 1 आईपीएल मैच खेला हो - 2
कहां से कितने? –
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के लिये 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए वेस्टइंडीज के 56, ऑस्ट्रेलिया के 42 जबकि दक्षिण अफ्रीका के 38 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा किया है। आईपीएल ने अपने ट्विटर हैंडल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों की संख्या का खुलासा किया।
वेबसाइट पर विवरण -
आईपीएल की वेबसाइट पर जारी किये गए आईपीएल नीलामी के विवरण में उल्लेख है कि यदि प्रत्येक फ्रेंचाइजी के दल में अधिकतम 25 खिलाड़ी होते हैं, तो 61 खिलाड़ियों को नीलामी में लिया जाएगा (जिनमें विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 22 तक हो सकती है)।
283 में से कितने कहां के? -
इन देशों से कम - बांग्लादेश 5, आयरलैंड 2, नेपाल 1, नीदरलैंड 1, स्कॉटलैंड 7, संयुक्त अरब अमीरात 9, अमेरीका 2, जिम्बाबे के 2 क्रिकेटर्स के रजिस्ट्रेशन की जानकारी वेबसाइट पर दी गई है।
इन देशों से अधिक –
लिस्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के 30, ऑस्ट्रेलिया 42, इंग्लैंड 21, न्यूज़ीलैंड 29, दक्षिण अफ्रीका 38, श्रीलंका 31 औऱ वेस्ट इंडीज के 56 क्रिकेटर्स रजिस्टर्ड हुए हैं।
वर्चुअल/रिआलिटी -
पिछला आईपीएल कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारत में न होकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई-UAE) में आयोजित कराना पड़ा था। आईपीएल का यूएई वर्जन वर्चुअल रिआलिटी इसलिए साबित हुआ था क्योंकि इसमें खिलाड़ी तो जरूर हकीकत में भिड़ रहे थे, लेकिन तालियों की आवाज नकली थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की इस बार का आईपीएल भारत के मैदानों में कराने की भरसक कोशिश है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों में कुछ बड़े नामों के कारण ऑक्शन काफी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बड़े देशी-विदेशी नाम -
इस फेहरिस्त में सबसे बड़े विदेशी प्लेयर का नाम स्टीव स्मिथ बताया जा रहा है। जबकि मीडिया में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरेने वाले मशहूर गेंदबाज एस. श्रीसंत इस रेस में शामिल सबसे चर्चित चेहरा हैं। बरगद की छांव आंके जा रहे अर्जुन तेंदुलकर भी आईपीएल में एंट्री की जुगत लगा रहे हैं।
रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की सूची में से 863 क्रिकेटर्स ने अपने देश की सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। इस सूची में सर्वाधिक 743 भारतीय और 68 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 50 क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय सीनियर टीम की ओर से तो नहीं खेला है हालांकि वे कम से कम एक आईपीएल मैच जरूर खेल चुके हैं।
चर्चित चेहरे -
इस बार नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ की है जिनको उनकी टीम ने रिलीज कर दिया है। वहीं भारत के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत पिछले वर्ष सितंबर में निलंबन खत्म होने के बाद आईपीएल 2021 के ऑक्शन में 75 लाख रुपए की बेस प्राइस के साथ वापसी करने तैयार हैं।
अन्य चर्चित चेहरों में करिश्माई ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, आरोन फिंच, क्रिस मौरिस, मार्क वुड, मोईन अली जैसे धाकड़ विदेशी क्रिकेटर्स के अलावा करिश्माई स्पिनर हरभजन सिंह और प्रैक्टिस बॉलर अर्जुन तेंदुलकर के नाम भी शामिल हैं। अर्जुन तेंदुलकर का बेस प्राइस 20 लाख रुपए बताया गया है।
डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।