विकट परिस्थितियों में के एल राहुल ने जड़ा शतक
विकट परिस्थितियों में के एल राहुल ने जड़ा शतकSocial Media

विकट परिस्थितियों में के एल राहुल ने जड़ा शतक

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले के दूसरे दिन बुधवार को शतक लगाकर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा दिया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच दूसरा दिन ।

  • एल राहुल ने दूसरे दिन शतक बनाया।

  • उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है।

सेंचुरियन। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले के दूसरे दिन बुधवार को शतक लगाकर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा दिया है। के एल राहुल आज ने कोएत्जी की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 137 गेंदों में 14 चौकों और चार छक्को की मदद से 101 रन बनाये। उन्होंने धैर्यपूर्ण तरीके से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है।

सेंचुरियन में राहुल का यह दूसरा शतक है। 2021 में राहुल ने इसी मैदान पर टेस्ट मैच में शतक लगाया था। यह केएल राहुल के टेस्ट करियर का आठवां शतक है। इसके अलावा उन्होंने 14 अर्धशतक भी बनाये हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। वह अपने टेस्ट करियर में तीन बार अवजित रहे हैं। उन्होंने अब तक 48 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 82 पारियों में 34 से अधिक की औसत से दो हजार 717 रन बनाये हैं।

भारत को पहला झटका पांचवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा पांच रन के रूप में लगा। इसके 10वें ओवर में यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। नंद्रे बर्गर की गेंद पर कायेल वेरेयेन ने उनका कैच लपका। बर्गर का पदार्पण टेस्ट में यह पहला विकेट था। शुभमन गिल आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 12 गेंद पर दो रन बनाए। भारत को लंच के बाद चौथा झटका लगा। कगिसो रबाडा ने 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को 31 रन पर बोल्ड कर दिया। उनके बाद रविचंद्रन अश्विन आठ रन पर आउट हुए। उन्हें रबाडा ने एडेन मार्करम के हाथों कैच कराया। रबाडा ने शार्दुल ठाकुर 24 रन को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया है। 55वें ओवर में जसप्रीत बुमराह एक रन को मार्को ने बोल्ड कर भारत आठवां विकेट गिराया। आज सिराज पांच रन पर नौवें विकेट के रूप मे आउट हुये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने पांच विकेट लिये। नांद्रे बर्गर को तीन विकेट मिले तथा मार्को यानसन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com