KKR vs DC: कोलकाता की प्लेऑफ की राह हुई आसान, दिल्ली से हुई ये गलतियां

KKR vs DC: कोलकाता और दिल्ली के मैच में दिल्ली का कोई खिलाड़ी 35 रन का स्कोर पार नहीं कर पाया। 154 के आसान लक्ष्य को केकेआर ने 17वें ओवर में ही चेज कर लिया।
KKR vs DC: कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया
KKR vs DC: कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट से हरायाRaj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • केकेआर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर।

  • 101 रन पर दिल्ली ने गंवाए 8 विकेट।

  • केकेआर ने पावरप्ले में बनाए 79 रन।

IPL, KKR vs DC: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच सोमवार शाम कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हुआ मुकाबला, केकेआर ने आसानी से अपने नाम किया। 154 के छोटे लक्ष्य को कोलकाता ने 17वें ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया। इसी के साथ कोलकाता 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है। केकेआर इकलौती टीम है, जिसका रन रेट 1+ है। दिल्ली की टीम अभी छठे स्थान पर है। 

दिल्ली की फ्लॉप बल्लेबाजी

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। कोई भी बल्लेबाज 35 रन का स्कोर पार नहीं कर पाया। सबसे ज्यादा 35* रन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बनाए, जिसकी बदौलत टीम 150 का स्कोर पार कर पाई। कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 27 रन बनाए, लेकिन उनका भी 18 रन के स्कोर पर एक कैच छूटा था। महज 101 रनों पर टीम ने 8 विकेट गंवा दिये थे। दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए।

वरुण चक्रवर्ती ने लिए 3 विकेट

कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से सबसे सफल गेंदबाजी वरुण चक्रवर्ती की रही। 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने 3 विकेट लिए। इसमें कप्तान ऋषभ पंत का विकेट भी शामिल था। इसके अलावा हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट लिये।

फिल साल्ट की आतिशी पारी

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को फिल साल्ट (Phill Salt) ने तूफानी शुरुआत दी। महज 33 ओवर में उन्होंने 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए। उनकी पारी की बदौलत केकेआर ने पावरप्ले में 79 रन बना लिये। फिल साल्ट कोलकाता की ओर से पावरप्ले में 60 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 23 गेंदों में 33 रनों की और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 23 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारियां खेलकर, अपनी टीम को जीत दिलाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com