कार्तिक के कारण KKR को-ओनर शाहरुख का डायलॉग खतरे में!

धाकड़ बल्लेबाजों के मुकाबले खुद को मेन फ्रेम में रखने की कप्तान दिनेश कार्तिक की जिद के कारण टीम जीती हुई बाजी हार रही है।
IPL 2020 में कप्तान दिनेश कार्तिक की कप्तानी पर लगातार उठ रहे सवाल।
IPL 2020 में कप्तान दिनेश कार्तिक की कप्तानी पर लगातार उठ रहे सवाल।Neelesh Singh Thakur – RE
Published on
Updated on
5 min read

हाइलाइट्स –

  • सोशल मीडिया पर पिट रही भद्द

  • जीती बाजी हारकर बाजीगर संकट में

  • कार्तिक से खतरे में है SRK की बादशाहत

  • गलती DK की, खतरे में शाहरुख का डायलॉग

राज एक्सप्रेस। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक (डीके-DK) की अनुभवहीन कप्तानी के कारण टीम के को-ओनर का मशहूर डायलॉग खतरे में पड़ गया है।

जिद कप्तान की -

अपने खराब फार्म के बावजूद लय में चल रहे धाकड़ बल्लेबाजों के मुकाबले खुद को मेन फ्रेम में रखने की कप्तान दिनेश कार्तिक की जिद के कारण टीम जीती हुई बाजी हार रही है।

ऐसे में बॉलीवुड एक्टर और कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान की फिल्म का मशहूर डायलॉग जमकर भुनाया जा रहा है। हालांकि इसमें शाहरुख से ज्यादा दिनेश कार्तिक की भद्द जरूर पिट रही है।

नकारात्मक शेड के किरदार में शाहरुख खान (SRKK) की फिल्म बाजीगर का डायलॉग "हारी हुई बाजी जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।" जमकर मशहूर हुआ था। लेकिन उनकी ही टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक के कारण उनके मशहूर डायलॉग को पलीता लग रहा है।

डायलॉग क्यों खतरे में? -

शाहरुख खान के डायलॉग पर आंच इसलिए आ रही है क्योंकि इस आईपीएल में न तो कप्तान कार्तिक का बल्ला चल रहा है और न ही फैसले टीम के पक्ष में सही साबित हो रहे हैं। सीजन में टीम की परफॉर्मेंस कुछ इस तरह है।

हार-जीत, जीत-हार – दरअसल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई-UAE) में आयोजित आईपीएल 2020 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन मिला जुला रहा है।

इस सीजन के अपने शुरुआती मैच में मुंबई से 49 रनों की हार, फिर सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबले में 7 विकेट और राजस्थान रॉयल्स से 37 रनों से जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबले में केकेआर को 18 रनों से हार मिली है।

कप्तानी पर सवाल –

हारने वाले मैचों के अलावा जीतने वाले मैचों में कोलकाता के विकेट कीपर कप्तान दिनेश कार्तिक के निर्णयों पर विश्लेषकों, प्रशंसकों ने सवाल पूछे हैं।

पहली हार - अबु धाबी में हुए टूर्नामेंट के पांचवे मैच में केकेआर के बल्लेबाज मुंबई के 195 रनों के लक्ष्य के जबाव में 9 विकेट खोकर मात्र 146 रन ही बना पाए। कप्तान कार्तिक ने 30 रन जरूर बनाए लेकिन टीम चयन के कारण कई सवाल इसलिए पूछे गए क्योंकि बाकी के बल्लेबाज रन नहीं बना पाए। बल्लेबाजों की ही तरह गेंदबाजों ने भी अपने शुरुआती मैच में घोर निराश किया।

पहली जीत – अबु धाबी में ही खेले गए कोटे के दूसरे लो स्कोरिंग मैच में कोलकाता को 7 विकेट से जीत जरूर हासिल हुई लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के 142 रनों के साधारण स्कोर को पार पाने में कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 ओवरों की जरूरत पड़ी।

लय में चल रहे बल्लेबाज इओन मॉर्गन के मुकाबले कार्तिक खुद को तरजीह देकर ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे और बगैर रन बनाए पवेलियन लौट गए। क्रिकेट विश्लेषकों की राय है कि कार्तिक के बजाए मॉर्गन और रसेल को ऊपरी क्रम में भेजने से न केवल टीम जल्दी जीतती बल्कि औसत के कारण पॉइंट्स टेबल में भी स्थिति मजबूत होती।

दूसरी जीत – दुबई में खेले गए आईपीएल के 12वें मैच में राजस्थान को 37 रनों से हराकर कोलकाता ने लगातार दूसरी जीत जरूर हासिल की लेकिन इस बार भी कार्तिक ने मॉर्गन के मुकाबले खुद को पहले तरजीह देने की गलती दोहराई।

कार्तिक पारी में मात्र 1 रन बना पाए। खामियाजा बढ़िया स्टार्ट के बावजूद टीम मात्र 174 रनों का औसत टारगेट ही पेश कर पाई। वो तो आखिर में मॉर्गन ने तेजी से रन बटोरे नहीं तो कोलकाता के टारगेट को खतरा भी हो सकता था।

दूसरी हार – शारजाह में खेले गए आईपीएल के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को 18 रनों से हराकर हारी बाजी को पलट दिया। इस मैच में भी कप्तान दिनेश कार्तिक ने पिछले मैचों वाली गलती दोहराते हुए स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों इओन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी की तुलना में खुद पहले बैटिंग करने उतरना ठीक समझा। निर्णय गलत साबित हुआ क्योंकि कार्तिक का बल्ला फिर नहीं चला और कप्तान मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मॉर्गन (18 गेंद 44 रन, 4x1, 6x5) और त्रिपाठी (16 गेंद 36 रन, 4x3, 6x3) ने इसके बावजूद कोलकाता की जीत की उम्मीदें जगाईं लेकिन इनके आउट होते ही कोलकाता जीती जा सकने वाली बाजी हार गया। इस मैच के बाद से ही दिनेश कार्तिक को कप्तानी के मामले में बाजीगर के बजाए अनाड़ी बताया जा रहा है।

मॉर्गन को सौंपें कप्तानी – श्रीसंत

आईपीएल 2020 में दिनेश कार्तिक की खराब कप्तानी के मामले में एस. श्रीसंत ने भी आग में घी डालने का काम किया है। श्रीसंत का मानना है कि कार्तिक के बजाय इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन को कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान सौंपनी चाहिए।

श्रीसंत का ट्वीट – इस बारे में श्रीसंत का ट्वीट चर्चा में है। श्रीसंत ने मॉर्गन को कप्तानी सौंपने के बारे में कुछ तर्क भी सुझाए हैं कि क्यों कार्तिक के बजाए केकेआर की कप्तानी मॉर्गन को सौंपी जानी चाहिए।

"मुझे लगता है इयोन मोर्गन को कोलकाता की कप्तानी करनी चाहिए, दिनेश कार्तिक को नहीं। विश्व कप विजेता कप्तान को आईपीएल टीम की कप्तानी करनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि कोलकाता इस मुद्दे को देखेगी कि उन्हें एक लीडर चाहिए जो रोहित, धोनी और विराट की तरह टीम का नेतृत्व कर सके।"

एस श्रीसंत, भूतपूर्व क्रिकेटर

मदन लाल भी खफा -

भारत के भूतपूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल ने भी ट्वीट में इस समस्या का जिक्र छेड़ा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है; "केकेआर प्रबंधन क्या सोच रहा है? वो सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को इतना नीचे भेज रहे हैं। उन्हें इस बारे में सोचना होगा। हार का कारण गलत फैसले लेना है।"

केकेआर के सलामी बल्लेबाजों की असफल जोड़ी सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। ज्ञात रहे हारने वाले मैच में ताबड़तोड़ 44 रन बनाने वाले मॉर्गन को कप्तान कार्तिक ने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया था।

जबकि दिल्ली कैपिटल्स वाले मैच में राहुल त्रिपाठी को ओपनर के विकल्प के तौर पर शामिल तो किया गया लेकिन उन्हें एक बार फिर ओपन करने का मौका नहीं मिल पाया।

कप्तान कार्तिक के इन्हीं गलत फैसलों से जीती बाजी हारने के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान के फैमस डायलॉग पर सोशल मीडिया में कमेंट्स किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर मनचले यूजर्स ने तो इस डायलॉग का कार्तिकीकरण भी कर दिया है।

कितना बदल गया डायलॉग! –

कार्तिक के गलत फैसलों के कारण केकेआर की हार में तब्दील हुई पक्की जीत पर लिखा, सुना, पढ़ा, कहा जा रहा डायलाग अब बदल चुका है। अब लोग मजाकिया लहजे में कह रहे हैं "जीती बाजी हारने वाले को DK कहते हैं।"

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com