डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनादकट को देखना चाहते हैं कार्तिक
डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनादकट को देखना चाहते हैं कार्तिकSocial Media

डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनादकट को देखना चाहते हैं कार्तिक

भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का कहना है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए जयदेव उनादकट को एकादश में जगह देनी चाहिए।
Published on

दुबई। भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का कहना है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए जयदेव उनादकट को एकादश में जगह देनी चाहिए। लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में उतरते हुए भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, जिन्होंने हाल ही में अपनी कमर की सर्जरी करवाई है। लंदन के द ओवल की पिच पर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जोड़ी भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करेगी। कार्तिक का कहना है कि सिराज और शमी के साथ भारत को उनादकट को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में जबकि शार्दुल ठाकुर को तेज गेंदबाजी हरफनमौला के रूप में मौका देना चाहिए।

कार्तिक ने आईसीसी के रिव्यू पॉडकास्ट पर कहा, "जसप्रीत बुमराह की कमी किसी भी टीम को किसी भी प्रारूप में खलेगी, लेकिन मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के रूप में कुछ प्रमुख गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने पूरे आईपीएल में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है।" कार्तिक ने कहा, "उनके पास शार्दुल ठाकुर भी है, जिनके खेलने के आसार बहुत ज्यादा हैं, जबकि चौथे तेज गेंदबाज के लिये उन्हें उमेश यादव और जयदेव उनादकट में से किसी एक को चुनना होगा। आप कह सकते हैं कि वे वामहस्त गेंदबाज (उनादकट) की ओर जा सकते हैं क्योंकि वे गेंदबाजी आक्रमण में विविधता चाहेंगे।"

भारत ने हाल ही में घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के दौरान अपनी एकादश में तीन स्पिनरों का सफलतापूर्वक उपयोग किया था। रविचंद्रन अश्विन (25 विकेट), स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (22) और उभरते हुए बाएं हाथ के एक्सर पटेल (तीन) ने आपस में 50 विकेट चटकाकर भारत को लगातार चौथी बार यह सीरीज जिताई थी। कार्तिक हालांकि इंग्लैंड की परिस्थितियों में सिर्फ एक ही स्पिनर को भारतीय टीम में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 2021 डब्ल्यूटीसी फाइनल में अश्विन और जडेजा को एक साथ खिलाना भारत की भूल थी जो टीम को दोबारा नहीं दोहरानी चाहिये।

कार्तिक ने कहा, "दो स्पिनरों को खिलाना बहुत साहसी फैसला होगा। हो सकता है कि वह सिर्फ एक स्पिनर खिलाएं और एक अतिरिक्त तेज गेंदबाजी हरफनमौला को खिलाने की कोशिश करें। क्या वे दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेंगे? इस सवाल का जवाब मैच के करीब आने पर, परिस्थितियों को देखकर ही दिया जा सकता है।" उन्होंने कहा, "मुझे याद है, उन्हें पिछली बार महसूस हुआ था कि उन्होंने साउथैम्पटन टेस्ट (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021) में दो स्पिनर खिलाकर गलती की है। उस मैदान पर स्पिनरों को मदद नहीं मिली और दोनों गेंदबाजों का ठीक तरह प्रयोग भी नहीं हो सका।" कार्तिक ने कहा, "यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि क्या भारत उस रास्ते पर जाता है। पिछली बार जब वे इंग्लैंड में खेले थे, तो वे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर और सिर्फ एक स्पिनर के साथ गये थे। इसलिए वे बहुत कुछ कर सकते थे। मेरा मानना है कि उन्हें उसी गेंदबाजी आक्रमण के साथ जाना चाहिये।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com