तीसरा टी20 नहीं खेलेंगे Kane Williamson
नेपियर। New Zealand के कप्तान Kane Williamson डॉक्टर के साथ “पूर्व नियोजित भेंट” के कारण भारत के खिलाफ मंगलवार को होने वाले तीसरे टी20 मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनज़ेडसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। एनजेडसी ने बताया कि उनकी गैर-मौजूदगी में टिम साउदी न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे, जबकि मार्क चैपमेन को भी टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “केन विलियम्सन कुछ समय से डॉक्टर से मिलने की योजना बना रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे कार्यक्रम के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे।”
गैरी स्टीड ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य हमारे लिये सबसे ऊपर है, और हम उन्हें ऑकलैंड (पहला एकदिवसीय मैच) में देखने के लिए उत्सुक हैं।” गैरी स्टीड ने यह भी स्पष्ट किया कि मेडिकल जांच का केन विलियम्सन की कोहनी से कोई लेना-देना नहीं है, जिसने उन्हें समय-समय पर परेशान किया है। एनजेडसी ने बताया कि केन विलियम्सन शुक्रवार को ऑकलैंड में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में टीम का हिस्सा होंगे।
बताते चलें की भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 श्रृंखला का पहला मैच बारिश में धुल गया था। वहीं दूसरे मैच में भारत ने सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबजी और दीपक हुड्डा की बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया था। श्रृंखला का अंतिम मुकाबला कल मंगलवार को होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।