कतर में होने वाला विश्व कप कई मायनों में अनूठा : काका
कतर में होने वाला विश्व कप कई मायनों में अनूठा : काकाSocial Media

कतर में होने वाला विश्व कप कई मायनों में अनूठा : काका

कतर में होने वाला विश्व कप कई मायनों में अनूठा होगा। यह बात ब्राजील के पूर्व दिग्गज इंटरनेशनल फुटबॉलर काका ने कही हैं।
Published on

नई दिल्ली। कतर में होने वाला विश्व कप कई मायनों में अनूठा होगा। यह बात ब्राजील के पूर्व दिग्गज इंटरनेशनल फुटबॉलर काका ने कही हैं। उन्होंने कहा कि कतर में इस साल होने वाले फीफा विश्व कप के दौरान हाई क्वालिटी मैच देखने को मिलेंगे। काका ने कहा कि चूंकि विश्व कप यूरोपीय फुटबॉल कैलेंडर के शुरू होने के तीन महीने के भीतर आयोजित हो रहा है, लिहाजा खिलाड़ी तरोताजा होंगे और इसलिए मैचों की गुणवत्ता और खिलाड़ियों की क्षमता पर इसका सीधा एवं सकारात्मक असर पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि कतर में इस साल होने वाला विश्व कप कई मायनों में अनूठा है। बड़े बदलावों में से एक यह है कि यह नवंबर में शुरू हो जाएगा, जो कि सामान्य जून-जुलाई विंडो की तुलना में बदला हुआ समय है। टूर्नामेंट का पहला मैच 21 नवंबर, 2022 को अल बेयत एरिना में खेला जाएगा और इसमें मेजबान टीम शामिल होगी।रियाल मैड्रिक, एसी मिलान जैसे दिग्गज क्लबों के लिए खेल चुके इस अटैकिंग मिडफील्डर ने कहा, खिलाड़ियों ने अभी सीजन की शुरूआत की ही होगी।

हम अलग-अलग परिस्थितियों के साथ एक अलग विश्व कप देखेंगे। चीजें जिस दिशा में अग्रसर हैं, उससे मुझे लगता है कि हमें कई हाई क्वालिटी मैच देखने को मिलेंगे क्योंकि खिलाड़ी पूरी तरह तरोताजा होंगे। साल 2002 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे काका की राष्ट्रीय फुटबाल टीम-ब्राजील पहले ही फुटबाल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और कॉनमबोल विश्व कप क्वालीफाइंग तालिका में 17 मैचों में 45 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

ब्राजीली टीम ने अपने बीते तीन मैचों में क्रमश: पराग्वे, चिली और बोलीविया को हराया है। यह टीम बेहतरीन फार्म में नजर आ रही है। अपने देश के लिए 92 मैचों में 29 गोल करने वाले काका को इसमें कोई संदेह नहीं है कि ब्राजील दिसंबर में प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। वह मानते हैं कि करिश्माई फारवर्ड नेमार के पास वह सब है जो ब्राजील को एक बार फिर गौरव की ओर ले जाने के लिए आवश्यक है और साथ ही साथ नेमार को विनीसियस जूनियर, फिलिप कॉटिन्हो जैसे प्रतिभाशाली साथियों का साथ मिल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com